प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली: Priyakantju Ki Aarti Lyrics

Share:

प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स | Priyakantju Ki Aarti Lyrics In Hindi

प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स, Priyakantju Ki Aarti Lyrics
प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स, Priyakantju Ki Aarti Lyrics

भजन – प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स

प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली,
सोहे यशोदा को लाल किरत भानु की लली,
प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली ||

भावे जलज कुसुम चित आकर्षक छवि,
लाजे कोटि मनोज कटे कौंधनी सजी,
पित पटुका सुहावे मुक्त हीरक मिली,
प्रियाकांत जू की आरती उतारो हे अली ||

गोपी ग्वाल धेनु मोर भृंग खग पिक सुखी,
धिक्ति दिव्यमान दांत भव्य सूरज मुखी,
मोहन महिमा ललाम खोले भाग्य की गली,
प्रियाकांत जू की आरती उतारो हे अली ||

राजे अधरन वेणु कर पंक कंकड़ दलि,
शीश मोर को मुकुट कृष्ट राधिका खिली,
बोहित भवसिंधु हेतु सुखदायक बली,
प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली ||

वाम भाग्य सोके संग श्री दामा भगिनी,
मोहे सौम्य पित साटिका लजावे दामिनी,
निम्ब संबुक पिराज गण देव विमली,
प्रियाकांत जू की आरती उतारो हे अली ||

देवकी सुजान व्यास विप्र कुलमणि,
कीनो सुकृत प्रशंश विश्व शांति सोमनी,
गावे आरती सूचित मन कामना फली,
प्रियाकांत जू की आरती उतारो हे अली ||

प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली,
सोहे यशोदा को लाल किरत भानु की लली,
प्रियाकांत जू की आरती उतारो हे अली ||

अन्य बेहतरीन भजन:-


प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स, Priyakantju Ki Aarti Lyrics जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह प्रियाकांतजू की आरती उतारो हे अली लिरिक्स, Priyakantju Ki Aarti Lyrics पसंद आया हो तो –

ऐसे ही  फ़िल्मी गानों के हिंदी नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु, और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके  “www.sursaritatechknow.com” को  जरूर follow करें |
और s u b s c r i b e करें मेरे youtube चैनल sur sarita को |

Share: