Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics | मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

Share:

इस पोस्ट में आपको मनीष तिवारी जी के द्वारा गए हुए बहुत ही प्रिय व सुपरहिट Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स दिया जा रहा है |

Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics In Hindi | मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ नीचे Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स दिया गया है –

Shri Krishna Chalisa Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी

यहाँ सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्स, Sun Barsane Wali Lyrics दिया गया है-

“राधा मेरी स्वामिनी,
मैं राधा को दास,
जनम जनम मोहे दीजिओ,
वृन्दावन को वास ||”

सुन बरसाने वाली,
गुलाम तेरो बनवारी |
गिरधारी मेरो गिरधारी,
गिरधारी मेरो गिरधारी,
ओ बरसाने वाली,
गुलाम तेरो बनवारी ||

तेरी पायलीया पे बाजे मुरलीया,
छम छम नाचे गिरधारी,
गुलाम तेरो बनवारी ||

चंद्र से चेहरे पे बड़ी बड़ी अंखिया,
लट लटके घुँगरालि,
गुलाम तेरो बनवारी ||

बड़ी बड़ी अँखियन मे,
झीनो झीनो कजरौ,
घायल कुंज बिहारी,
गुलाम तेरो बनवारी ||

व्रँदावन के राजा होकर,
छाछ पे नाचे मुरारी,
गुलाम तेरो बनवारी ||

वृंदावन की कुंज गलीन मे,
रास रचावे गिरधारी,
गुलाम तेरो बनवारी ||

क़दम की डाल पे झूला पड़ा है,
झोटा देय बिहारी,
गुलाम तेरो बनवारी ||

सुन बरसाने वाली,
गुलाम तेरो बनवारी |
गिरधारी मेरो गिरधारी,
गिरधारी मेरो गिरधारी,
ओ बरसाने वाली,
गुलाम तेरो बनवारी ||

अन्य Popular भजन –

 


निकुंज मे विराजे घनश्याम राधे राधे

Manish Tiwari Bhajan Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ निकुंज मे विराजे घनश्याम राधे राधे लिरिक्स, Nikunj Me Viraje Lyrics दिया गया है-

निकुंज मे विराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

सिर मोर मुकुट अधिराजे,
कर कमलों में कंगना मणी है ||
कानो में कुण्डलिया सोहे,
दो नयनन में कजरा बसत है ||

श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

तन पर पीट वस्त्र सुहाय,
गले वैजन्ती माल पड़ी है ||
आभूषण कटी पर बांधे,
और चन्दन की टिकी लगी है ||

श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

चरनन में नुपुर दल बाजे,
धुन मुरली की मीठी बजी है ||
पंछी वन में गुंजन करत है,
तीर यमुना के बहती पवन है ||

श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

मेरी अँखियन में ऐसो दरश है,
मेरे गोविन्द ने किरपा करी है ||
छवि ऐसी सदा मेरे मन में,
प्रभु रखना यूँही विनती है ||

श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||

निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे ||


मेरे सर पर रखदो मैया

यहाँ ​मेरे सर पर रखदो मैया लिरिक्स, Mere Sar Par Rakh Do Maiya Lyrics दिया गया है-

Top 21 Navratri Bhajan Lyrics – नवरात्रि भजन लिरिक्स
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

​मेरे सर पर रखदो मैया जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

इस जनम में सेवा देकर,
बहुत बड़ा अहसान किया,
तू ही साथी तू ही खिवईया,
मैंने तुझे पहचान लिया |
हम साथ रहे जन्मों तक,
हम साथ रहे जन्मों तक,
बस रखना इतनी बात ||

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छईया कर दे तू,
बिन पानी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू |
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छायी अंधियारी रात ||

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

देने वाली मैय्या हो तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
साथ अगर मैय्या का हो तो,
नाम और इज्जत क्या मांगे |
मेरे जीवन में तू कर दे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
माँ किरपा की बरसात ||

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

मात तेरे चरणों की धूल ये,
धन दौलत से महंगी है,
एक नज़र कृपा की मैय्या,
नाम इज्जत से महंगी है |
मेरे दिल की तम्मना यही है,
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात ||

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाती हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से घबराती हो |
चाहे जैसे रखलो मैया,
चाहे जैसे रखलो मैया,
बस होती रहे मुलाकात ||

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||

​मेरे सर पर रखदो मैया जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ||


तूने मुझे बुलाया शेरावालिये | मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

भजन -तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स

Song: TUNE MUJHE BULAYA SHERAWALIYE
Singer: MOHAMMED RAFI, NARENDRA CHANCHAL
Music Director: LAXMIKANT-PYARELAL
Lyricist: ANAND BAKSHI

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
मेहरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता |
पर मैं रह ना पाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
मेहरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ सारे बोलो, जय माता दी,
अम्बे कल्याणी, जय माता दी,
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी,
माँ पार लगादे, जय माता दी,
देवी माँ भोली, जय माता दी,
भर दे झोली, जय माता दी,
माँ जोड़े दर्पण, जय माता दी,
हमें देके दर्शन, जय माता दी,
बोलो जय माता दी, जय माता दी ||


जरा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग | Manish Tiwari Bhajan Lyrics

Jara Itna Bata De Kanha Lyrics

Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ Jara Itna Bata De Kanha Lyrics, जरा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यूँ लिरिक्स  दिया गया है:-

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||

मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया |
मेरी कमली भी काली है,
इसी लिए काला हूँ ||

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||

मैंने काले नाग पर नाच किया,
और काले नाग को नाथ लिया |
नागों का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ ||

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||

सखी रोज़ घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है |
सखिओं का दिल काला,
इसी लिए काला हूँ ||

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||

सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और पलकों पे मुझे बिठाती है |
कजरे का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ ||

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||

सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है |
बादल का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ ||

जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों |
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों ||


छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पाँव | मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

Chhote Chhote Ghungru Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ – छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पाँव लिरिक्स, Chhote Chhote Ghungru Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पाँव लिरिक्स

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

राम जी की भक्ति राम जी का ध्यान,
सबसे बुलाये देखो राम राम राम।
छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

राम जी का सेवक राम जी का दास,
ध्यान लगाए देखो सुबह और शाम।
छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

राम जी की माला फेरे दिन रात,
इसकी जुबाँ पे बस राम राम राम।
छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ||


गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है

No. 1 Ganesh vandana lyrics, गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ Gajanand maharaj padharo lyrics in hindi, Ganesh vandana lyrics दिया गया है –

भजन- गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स

गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तयारी है
आओ आओ बेगा आओ चाव दर्श को भारी है
गजानंद महाराज पधारो

थे आवो जद काम बनेला था पर थारी बाजी है
रनक भवर गड्वाला सुन लो चिंता माहने लागी है
देर करो न तरसाओ चरना अर्ज हमारी है
गजानंद महाराज पधारो

रिधि सीधी संग ले आवो विनायक दो दर्शन थारा भगता ने
भोग लगावा भोग लगावा पुष्प चडावा थारे चरना में
घ्जानंद थारे हाथा में अब तो लाज हमारी हिया
गजानंद महाराज पधारो

भगता की तो विनती सुन कर शिव सूत प्यारो आयो है
जय जय कार करो गणपति की
आकर मन हरश्याओ है
बरसे लो अमृत भजना में आणि महिमा भारी है
गजानंद महाराज पधारो


बड़े मान से जमाना लिरिक्स | Manish Tiwari Bhajan Lyrics

गायक :- मनीष तिवारी
भजन :- बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है (Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स)

यहाँ आपको बड़े मान से जमाना लिरिक्स, Bade Maan Se Jamaana Lyrics दिया गया है:-

Bade Maan Se Jamaana Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज – तेरे नाम का दीवाना तेरे दर को ढूंढता है

जयंती मंगला काली,
भद्र काली कपालिनी ||
दुर्गा क्षमा शिवधात्री,
स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ||

बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है,
तेरे नाम का तराना त्रिभुवन में गूंजता है ||

होती दया की जिसपे नजर,
दुनिया में होता वो बेखबर ||

चरणों में वो दीवाना चोखट को चूमता है,
बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है ||

भक्तो को देती वरदान है,
पुरे करे सब अरमान है ||

रुतबा बड़ा सुहाना हर सय में घूमता है,
बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है ||

पापी ह्रदय को निर्मल करो,
भक्ति से मेरा दामन भरो ||

चेतन झलक दिखा दो मन तुमको ढूंढता है,
बड़े मान से जमाना माँ तुमको पूजता है ||

बड़े मान से जमाना मां तुमको पूजता है,
तेरे नाम का तराना त्रिभुवन में गूंजता है ||


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम

He Naam Re Sabse Bada Tera Naam Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

यहाँ – हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स, He Naam Re Sabse Bada Tera Naam Lyrics दिया गया है-

भजन – हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ||

ऐसा कठिन पल,
ऐसे घडी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,
मेरा जीवन बना इक संग्राम ||

ओ शेरोवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ||

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती जोत जगाए,
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए,
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम ||

ओ शेरोवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ||

तु ही लेने वाली माता,
तु ही देने वाली,
काम सफल हो मेरा,
दे ऐसा वरदान,
तेरे बल से हो जाये,
निर्बल भी बलवान ||

बिच भँवर मे डौल रही है,
पार लगा दे नैय्या,
जय जगदम्बे अष्टभवानी,
अम्बे गौरी मैय्या,
किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए ||

दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू घुस्से में आये ||

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी ||

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ||


साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम | Manish Tiwari Bhajan Lyrics

भजन- साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम
फ़िल्मी तर्ज – सोलह बरस की बाली उमर को सलाम ||

Sai Teri Shirdi Ko Lyrics
Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

दोहा- इरादे रोज बनते है टूट जाते है,
शिर्डी वही जाते है जिन्हे साईं बुलाते है ||

जय जय साईं राम राम,
बोलो जय जय साईं राम ||

साईं की पावन की भूमि को मेरा प्रणाम
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

साईं की पावन की भूमि को मेरा प्रणाम
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

शिर्डी ये तेरी साईं दिल में उतर गई,
शिर्डी ये तेरी साईं दिल में उतर गई |
मिटटी लगाई सर से किस्मत सवर गई,
झोली थी खली मेरी झोली ये भर गई ||

सरकार साईं नाथ सुनलो मेरी पुकार
ओ साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
ओ साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

भक्तो का लगता मेला इस शिर्डी गाँव में,
भक्तो का लगता मेला इस शिर्डी गाँव में |
साईं विराजे मेरे निबुआ की छाव में,
श्रद्धा सबुरी भरलो जीवन की नाव में ||

सरकार साईं नाथ सुनलो मेरी पुकार
ओ साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
ओ साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

तेरा करम हुआ तो हम शिर्डी आएँगे,
तेरा करम हुआ तो हम शिर्डी आएँगे |
पा करके तेरा दर्शन भाग्य खुल जाएंगे
नाम लेने से तेरा भाव से तर जाएंगे ||

सरकार साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ,
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

जब तक बिका ना था कुछ मोल ही न था.
तुमने खरीद कर अनमोल कर दिया ||

साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||

जय जय साईं राम राम,
बोलो जय जय साईं राम ||

साईं की पावन की भूमि को मेरा प्रणाम,
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ||


Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह Top 10 Manish Tiwari Bhajan Lyrics, मनीष तिवारी भजन लिरिक्स पसंद आया हो तो –

बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को  जरूर follow करें |


छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com


Share: