इस Article में आपको 100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics, Top 100 Super Hit Bollywood Bhajans का हिंदी और English LYRICS भी दिया है और उम्मीद करता हूँ कि यह 100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics, Bollywood Bhajans आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics | Super Hit Bollywood Bhajans
All Topics - विषय सूची
- 100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics | Super Hit Bollywood Bhajans
- सुख के सब साथी दुख में न कोई | Bollywood Bhajans Lyrics
- तेरी है ज़मीन तेरा आसमां | Bollywood Bhajans Lyrics
- वृंदावन का कृष्ण कन्हैया | Bollywood Bhajans Lyrics
- वैष्णव जन तो तेने कहिये | Bollywood Bhajans Lyrics
- जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को | Bollywood Bhajans Lyrics
- तू प्यार का सागर है | Bollywood Bhajans Lyrics
- बंसी बाजेगी राधा नाचेगी लिरिक्स | Bollywood Bhajans Lyrics
- ऐ मालिक तेरे बन्दे हम लिरिक्स | Bollywood Bhajans Lyrics
- हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में | Popular Bhakti Songs Lyrics
- सुख दुख दोनो रहते जिसमे लिरिक्स | Popular Bhakti Songs Lyrics
- देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान | Bollywood Bhajans Lyrics
- तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली | Bollywood Bhajans Lyrics
- मारने वाला है भगवान बचाने वाला है | Bollywood Bhajans Lyrics
- दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी लिरिक्स | Popular Bhakti Songs Lyrics
यहाँ – Popular Bhajan From Bollywood, Super Hit Bollywood Bhajans Lyrics, Popular Bhakti Songs Lyrics दिया गया है-
Popular Bhajan From Bollywood, Popular Bhakti Songs Lyrics List, And Lyrics
यहाँ 100 Best Of Bollywood Bhajans, 100 से भी ज्यादा हिंदी फ़िल्मी भजन लिरिक्स (Hindi & English) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
यहाँ नीचे कुछ Best Of Bollywood Bhajans Lyrics के Full Lyrics And Videos – Popular Bhakti Songs Lyrics, हिंदी फ़िल्मी भजन लिरिक्स दिये गये है –
सुख के सब साथी दुख में न कोई | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – सुख के सब साथी दुख में न कोई लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyricss दिया गया है –
भजन - सुख के सब साथी दुख में न कोई लिरिक्स
सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||
जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया |
फिर काहे को सारी उमरिया,
पापकी गठरी ढोई ||
सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||
ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगीवाला फेरा |
राजा हो या रंक सभीका,
अंत एकसा होई ||
सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||
बाहरकी तू माटी फांके,
मनके भीतर क्यूं न झांके |
उजले तनपर मान किया और,
मनकी मैल न धोई ||
सुख के सब साथी दुखमें न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई || Popular Bhakti Songs Lyrics
अन्य बेहतरीन भजन:-
- तू प्यार का सागर है तेरी एक बूँद के प्यासे हम लिरिक्स
- बंसी बाजेगी राधा नाचेगी लिरिक्स
- जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को लिरिक्स
- वैष्णव जन तो तेने कहिये लिरिक्स
- रंग दे चुनरिया श्याम पिया मोरी लिरिक्स
Sukh Ke Sab Saathi Song Video
Popular Bhakti Songs Lyrics
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – तेरी है ज़मीन तेरा आसमां लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - तेरी है ज़मीन तेरा आसमां लिरिक्स
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर ||
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा
मेरे तू बक्शीस कर ||
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा
मेरे तू बक्शीस कर ||
ओ तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तुम लोग चुप क्यूँ हो गए
गाओ ना बच्चों
गाओ ||
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तेरी रहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाए हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये ख़बर रखना ||
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर ||
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
ओ || तेरे आगे झुकाके सर
खड़े हैं आज हम सारे ||
ओ || सबसे बड़ी ताक़त वाले
तू चाहे तो हर आफत टाले
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर ||
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर ||
तेरी है ज़मीन तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर || Popular Bhakti Songs Lyrics
अन्य बेहतरीन भजन:-
Teri Hai Zameen Tera Asmaan Lyrics Video
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा लिरिक्स
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका,
मोहन तो है प्यारा ||
यमुना तट पर नंद का लाला,
जब जब रास रचाए रै,
तन मन डोले कान्हाँ,
ऐसी वंशी मधुर बजाए रै,
सुध बुध भूली खड़ी गोपियां,
जाने कैसा जादू डाला,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा ||
रंग सलोना ऐसा जैसे,
छाई हो घटा सावन की,
ऐरी सखी मैं हुई दिवानी,
मनमोहन मनभावन की,
तेरे कारण देख साँवरे,
छोड़ दिया मैंने जग सारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा ||
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका,
मोहन तो है प्यारा || Popular Bhakti Songs Lyrics
अन्य बेहतरीन भजन:-
Vrindavan Ka Krishan Kanhaiya Lyrics Video
वैष्णव जन तो तेने कहिये | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – वैष्णव जन तो तेने कहिये लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - वैष्णव जन तो तेने कहिये लिरिक्स
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
पर दुःखे उपकार करे तो ये,
मन अभिमान न आणे रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
सकल लोकमां सहुने वंदे,
निंदा न करे केनी रे ||
वाच काछ मन निश्चळ राखे,
धन धन जननी तेनी रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
समदृष्टि ने तृष्णा त्यागी,
परस्त्री जेने मात रे ||
जिह्वा थकी असत्य न बोले,
परधन नव झाले हाथ रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
मोह माया व्यापे नहि जेने,
दृढ़ वैराग्य जेना मनमां रे ||
रामनाम शुं ताली रे लागी,
सकल तीरथ तेना तनमां रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
वणलोभी ने कपटरहित छे,
काम क्रोध निवार्या रे ||
भणे नरसैयॊ तेनुं दरसन करतां,
कुल एकोतेर तार्या रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ||
पर दुःखे उपकार करे तो ये,
मन अभिमान न आणे रे ॥
जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को लिरिक्स
जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को,
मिल जाये तरुवर की छाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया || मेरे राम ||
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया||
भटका हुआ मेरा मन था कोई,
मिल ना रहा था सहारा ||
लहरों से लगी हुई नाव को जैसे
मिल ना रहा हो किनारा |
मिल ना रहा हो किनारा ||
इस लडखडाती हुई नव को
जो किसी ने किनारा दिखाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया || मेरे राम ||
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया||
शीतल बने आग चन्दन के
जैसी राघव कृपा हो जो तेरी ||
उजयाली पूनम की हो जाये
राते जो थी अमावस अँधेरी |
जो थी अमावस अँधेरी ||
युग युग से प्यासी मुरुभूमि ने
जैसे सावन का संदेस पाया ||
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया || मेरे राम ||
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया||
जिस राह की मंजिल तेरा मिलन हो
उस पर कदम मैं बड़ाऊ ||
फूलों मे खारों मे पतझड़ बहारो मे
मैं ना कबी डगमगाऊ |
मैं ना कबी डगमगाऊ ||
पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे
जी भर के अमृत पिलाया ||
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया || मेरे राम ||
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
Jaise Suraj Ki Garmi se Lyrics Video
तू प्यार का सागर है | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – तू प्यार का सागर है तेरी एक बूँद के प्यासे हम लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - तू प्यार का सागर है तेरी एक बूँद के प्यासे हम लिरिक्स
तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम ||
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम ||
तू प्यार का सागर है ||
घायल मन का पागल पंछी,
उड़ने को बेकरार ||
पंख हैं कोमल, आँख है धुंदली,
जाना है सागर पार ||
अब तू ही इसे समझा,
राह भूले थे कहाँ से हम ||
तू प्यार का सागर है ||
इधर झूम के गाए जिन्दगी,
उधर है मौत खड़ी ||
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा,
उलझन आन पड़ी ||
कानों में ज़रा कह दे,
कि आएं कौन दिशा से हम ||
तू प्यार का सागर है ||
तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम ||
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम ||
तू प्यार का सागर है ||
Tu Pyar Ka Sagar Hai Lyrics Video
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी लिरिक्स | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – बंसी बाजेगी राधा नाचेगी लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है –
भजन - बंसी बाजेगी राधा नाचेगी लिरिक्स
गोपी जन रस रास अभिलाषी
कौरव कालिंग कंस विनासि
हिमकर बाणुक सां प्रकासी
सर्व भुत ही वस्वैयाखि
बोलो जय कन्हैया की ||
नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा
मेरी अँखियाँ तरस गयी
अब तो आजा ||
आजा आजा
नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा
मेरी अँखियाँ तरस गयी
अब तो आजा
आजा आजा आजा
आ आ
जमुना के तट पर
जब नटखट बंसीवाले की
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
बंसी, बाजेगी, राधा नाचेगी
बंसी, बाजेगी, राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
सुनकर, सुनकर डफ़ली
शंख मँजीरे भोर भये
भोर भये नदिया के तीरे
सुनकर सुनकर डफ़ली शंख मँजीरे
भोर भये नदिया के तीरे
नींदिया जागेगी, राधा नाचेगी
नींदिया जागेगी, राधा नाचेगी
बंसी, बाजेगी, राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
लाज शरम रस्ता ना रोके
आज ना कोई इसको टोके
लाज शरम रस्ता ना रोके
आज ना कोई इसको टोके
आज न मानेगी राधा नाचेगी
आज न मानेगी राधा नाचेगी
नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा
मेरी अँखियाँ तरस गयी
अब तो आजा
आजा आजा
आजा आजा आभी जा ||
नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा
मेरी अँखियाँ तरस गयी
अब तो आजा
आजा आजा आभीजा
आजा आजा आभीजा
आ आ Popular Bhakti Songs Lyrics
Radha Nachegi Saudagar Song Lyrics Video
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम लिरिक्स | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – ऐ मालिक तेरे बन्दे हम लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - ऐ मालिक तेरे बन्दे हम लिरिक्स
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ये अँधेरा घना छा रहा तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रौशनी में जो दम
तू अमावास को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम ||
जब जुल्मों का हो सामना तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करे हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम ||
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमे जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम ||
Ae Malik Tere Bande Hum Video
हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में | Popular Bhakti Songs Lyrics
यहाँ – हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में लिरिक्स
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
दुनिया भर की भक्ति का,
भंडार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में ||
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली |
लंका को तुम्ही ने जलाया था,
जलाया था जलाया था,
रावण को तुम्ही ने हिलाया था,
हिलाया था हिलाया था,
संजीवन बूटी लाकर के,
संजीवन बूटी लाकर के,
लक्ष्मण को तुम्ही ने जिलाया था,
जिलाया था जिलाया था,
रहते है सदा रघुनन्दनजी,
साकार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में ||
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली |
तुम सचमुच संकट मोचन हो,
संकट मोचन हो,
संकर की तरह त्रिलोचन हो,
त्रिलोचन हो,
जिस पर हो तुम्हारी कृपा उसे,
कभी कष्ट न हो कभी सोच न हो,
चिंता को काट के रखदे वो,
तलवार तुम्हरी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में ||
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली |
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
दुनिया भर की भक्ति का,
भंडार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में ||
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली |
अन्य बेहतरीन भजन:-
- देर ना हो जाये हनुमान भजन लिरिक्स
- Top 10 हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा लिरिक्स
- 100+ Best बालाजी भजन लिरिक्स
- Top 51 राम भजन लिरिक्स
He Maruti Sari Ram Katha Video
सुख दुख दोनो रहते जिसमे लिरिक्स | Popular Bhakti Songs Lyrics
यहाँ – सुख दुख दोनो रहते जिसमे लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - सुख दुख दोनो रहते जिसमे लिरिक्स
सुख दुख दोनो रहते जिसमे,
जीवन है वो गाँव,
कभी धूप कभी छाव,
कभी धूप तो कभी छाव,
उपर वाला पासा फेंके,
नीचे चलते दाँव,
कभी धुप कभी छाव,
कभी धूप तो कभी छाव ||
भले भी दिन आते जगत में,
बुरे भी दिन आते,
भले भी दिन आते जगत में,
बुरे भी दिन आते,
कड़वे मीठे फल करम के,
यहाँ सभी पाते,
कभी सीधे कभी उलटे पड़ते,
अजब समय के पाँव,
कभी धुप कभी छाव,
कभी धूप तो कभी छाव ||
क्या खुशियाँ क्या गम,
ये सब मिलते बारी बारी,
क्या खुशियाँ क्या गम,
ये सब मिलते बारी बारी,
मलिक की मर्ज़ी पे चलती,
ये दुनिया सारी,
ध्यान से खेना जग नदिया में बंदे,
अपनी नाव,
कभी धुप कभी छाव,
कभी धूप तो कभी छाव ||
सुख दुख दोनो रहते जिसमे,
जीवन है वो गाँव,
कभी धूप कभी छाव,
कभी धुप तो कभी छाव,
उपर वाला पासा फेंके,
नीचे चलते दाँव,
कभी धूप तो कभी छाव,
कभी धूप तो कभी छाव || Popular Bhakti Songs Lyrics
Sukh Dukh Dono Rahte Jisme Video
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान लिरिक्स
देख तेरे संसार की हालत,
क्या हो गई भगवान,
कितना बदल गया इंसान,
कितना बदल गया इंसान,
सूरज न बदला चांद न बदला,
ना बदला रे आसमान,
कितना बदल गया इंसान,
कितना बदल गया इंसान ||
आया समय बड़ा बेढंगा,
आज आदमी बना लफंगा,
कही पे झगड़ा कहीं पे दंगा,
नाच रहा नर हो कर नंगा,
छल और कपट के हाथों अपना,
बेच रहा ईमान,
कितना बदल गया इंसान ||
राम के भक्त रहीम के बंदे,
रचते आज फरेब के फंदे,
कितने ये मक्कार ये अंधे,
देख लिये इनके भी धंधे,
इन्हीं की काली करतूतो से,
बना ये मुल्क मशान,
कितना बदल गया इंसान ||
जो हम आपस में न झगड़ते,
बने हुए क्यों खेल बिगड़ते,
काहे लाखों घर ये उजड़ते,
क्यों ये बच्चे माँ से बिछड़ते,
फूट फूट कर क्यों रोते,
प्यारे बापू के प्राण,
कितना बदल गया इंसान ||
देख तेरे संसार की हालत,
क्या हो गई भगवान,
कितना बदल गया इंसान,
कितना बदल गया इंसान,
सूरज न बदला चांद न बदला,
ना बदला रे आसमान,
कितना बदल गया इंसान,
कितना बदल गया इंसान ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
Dekh Tere Sansar Ki Halat Video
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
Bollywood Bhajans Lyrics
तेरे द्वार खड़ा भगवान हो,
तेरें द्वार खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली ||
तेरा होगा बड़ा एहसान,
कि जुग जुग तेरी रहेगी शान,
भगत भर दे रे झोली,
तेरें द्वारे खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली,
ओ भगत भर दे रे झोली ||
डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा,
भीख मांगने आया तेरे घर,
जगत का पालनहारा रे,
जगत का पालनहारा,
मै आज तेरा मेहमान,
कर ले रे मुझसे ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली,
तेरे द्वारे खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली,
ओ भगत भर दे रे झोली ||
आज लुटा दे रे सर्वस्व अपना,
मान ले कहना मेरा,
मिट जायेगा पल मे तेरा,
जनम-जनम का फेरा रे,
जनम-जनम का फेरा,
तू छोड़ सकल अभिमान,
अमर कर ले रे तू अपना दान,
भगत भर दे रे झोली,
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली ||
तेरें द्वार खड़ा भगवान हो,
तेरे द्वारे खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली ||
अन्य बेहतरीन गाने –
- 501+ Popular हिंदी भजन लिरिक्स
- मन्दिर मे रहते हो भगवन लिरिक्स
- 100+ राधा कृष्णा भजन लिरिक्स
- 100+ Best बालाजी भजन लिरिक्स
Tere Dvar Khada Bhagwan Video
मारने वाला है भगवान बचाने वाला है | Bollywood Bhajans Lyrics
यहाँ – मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
गीत – मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान लिरिक्स
-दोहा-
श्रद्धा रखो जगत के लोगो,
अपने दीनानाथ मे,
लाभ हानि जीवन और मृत्यु,
सब कुछ उस के हाथ मे ||
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान ||
त्याग दो रे भाई फल की आशा,
स्वार्थ बिना प्रीत जोड़ो,
कल क्या होगा इस की चिंता,
जगत पिता पर छोड़ो,
क्या होनी है क्या अनहोनी,
सब का उसको ज्ञान,
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान ||
जल थल अगन आकाश पवन पर,
केवल उसकी सत्ता,
प्रभु इच्छा के बिना यहाँ पर,
हिल ना सके एक पत्ता,
उसी का सोचा यहाँ पे होता,
उसकी शक्ति महान,
मारने वाला हैं भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान ||
मारने वाला हैं भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान ||
Marne Wala Hai Bhagwan Video
दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी लिरिक्स | Popular Bhakti Songs Lyrics
यहाँ – दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी लिरिक्स, Bollywood Bhajans Lyrics दिया गया है-
भजन - दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी लिरिक्स
Bollywood Bhajans Lyrics
दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अँखियाँ प्यासी रे,
मन मंदिर की जोत जगा दो, घाट घाट वासी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
मंदिर मंदिर मूरत तेरी, फिर भी न दीखे सूरत तेरी,
युग बीते ना आई मिलन की पूरनमासी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
द्वार दया का जब तू खोले, पंचम सुर में गूँगा बोले,
अंधा देखे लंगड़ा चल कर पँहुचे काशी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
पानी पी कर प्यास बुझाऊँ, नैनन को कैसे समजाऊँ,
आँख मिचौली छोड़ो अब तो मन के वासी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
निबर्ल के बल धन निधर्न के, तुम रखवाले भक्त जनों के,
तेरे भजन में सब सुख़ पाऊँ, मिटे उदासी रे,
नाम जपे पर तुझे ना जाने, उनको भी तू अपना माने,
तेरी दया का अंत नहीं है, हे दुःख नाशी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
आज फैसला तेरे द्वार पर, मेरी जीत है तेरी हार पर,
हर जीत है तेरी मैं तो, चरण उपासी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
द्वार खडा कब से मतवाला, मांगे तुम से हार तुम्हारी,
नरसी की ये बिनती सुनलो, भक्त विलासी रे,
दर्शन दो घनश्याम ||
लाज ना लुट जाए प्रभु तेरी, नाथ करो ना दया में देरी,
तिन लोक छोड़ कर आओ, गंगा निवासी रे,
Darashan Do Ghanshyam Nath Mori Barsao Video
यह – 100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics, Top 100 Super Hit Bollywood Bhajans जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह – 100 Best Of Bollywood Bhajans Lyrics, Top 100 Super Hit Bollywood Bhajans पसंद आया हो तो –
कमेंट करके जरूर बताएं एवं आप अपनी रिकवेस्ट भी हमे कमेंट करके बता सकते है, उस भजन या गीत आदि को जल्द से जल्द लाने की हमारी कोशिश रहेगी |
रागों की बंदिशों के हिंदी नोटेशन, फ़िल्मी गानों के हिंदी नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु, और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी पाने के लिए “www.sursaritatechknow.com” को जरूर F O L L O W करें |
और S U B S C R I B E करें मेरे y o u t u b e चैनल “sur sarita techknow-Youtube” “S U R S A R I T A T E C H K N O W” – You tube को |
P L E A S E C O M M E N T और शेयर जरूर करें ||
धन्यवाद्
पवन शास्त्री ( सुर सरिता टेक्नो )
Thank you