इस Artical में आपको बालाजी के सबसे प्यारे व सबसे पोपुलर 100+ Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स, का lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि ये सभी 100+ Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स, आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
100+ Balaji Bhajan Lyrics | बालाजी भजन लिरिक्स
All Topics - विषय सूची
- 100+ Balaji Bhajan Lyrics | बालाजी भजन लिरिक्स
- अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला | Balaji Bhajan Lyrics
- बजरंग बाला ने पवन के लाला ने | Balaji Bhajan Lyrics
- आज मंगलवार है महावीर का वार है | Balaji Bhajan Lyrics
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं | Balaji Bhajan Lyrics
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना | Balaji Bhajan Lyrics
- एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा | Balaji Bhajan Lyrics
- तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा | Balaji Bhajan Lyrics
- बूटी ला दे रे बालाजी लिरिक्स | Balaji Bhajan Lyrics
- लाल लंगोटो हाथ में सोटो | Balaji Bhajan Lyrics
- बाला हम सब उतारे तेरी आरती | Balaji Bhajan Lyrics
- बालाजी मेरे घर आना लिरिक्स | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ 100+ Balaji Bhajan Lyrics, 100 से भी ज्यादा बालाजी भजन लिरिक्स (Hindi & English) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
यहाँ नीचे कुछ बालाजी के सबसे प्यारे व सबसे पोपुलर Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स दिये गये है –
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला लिरिक्स, Anjani Ka Lala O Bajrang Bala Lyrics दिया गया है-
भजन - अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला लिरिक्स
तर्ज – यारा ओ यारा मिलना हमारा
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि,
सुमिरन करे जो, ध्यान धरे जो,
करता तू उसकी भली,
है सालासर में, धाम तुम्हारा,
भक्तो का प्यारा तू,राम दुलारा,
शीश झुकाता आ संसार सारा,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि ||
बज रहा जगत में डंका तेरे नाम का,
जानते सब तुझे सेवक श्री राम का,
भक्ति में शक्ति की तुम ही तो पहचान हो,
भक्तो में भक्त तुम बांके हनुमान हो,
विघ्न हरण हो मंगल के दाता,
सुमिर सुमिर नर भव तर जाता,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि ||
कपट से जब रावण हर ले गया जानकी,
फूंक दी सोने की लंका बेईमान की,
है लखन मूर्छित और बन गई जान की,
तुमने ही रक्षा की तब राम की आन की,
लाये संजीवन तुम हनुमाना,
संकट मोचन सब जग जाना,
अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,
कोई ना तुमसा बलि ||
दिनों के तुम नाथ हो दुष्टो के तुम काल हो,
काटते भक्तो के कष्टो के जंजाल हो,
आ गया जो शरण कर देते निहाल हो,
हो दया सरल पे अब ना कोई टाल हो,
महिमा तेरी बजरंग गाउँ,
तिनका हूँ में तो लक्खा कहाऊ,
अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,
कोई ना तुमसा बलि ||
अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,
कोई ना तुमसा बलि,
सुमिरन करे जो ध्यान धरे जो,
करता तू उसकी भली,
है सालासर में, धाम तुम्हारा,
भक्तो का प्यारा तू,राम दुलारा,
शीश झुकाता आ संसार सारा,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 10 हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- हनुमान चालीसा लिरिक्स
- Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics
- हनुमान अमृतवाणी भजन लिरिक्स
- हनुमान बजरंग बाण पाठ, नियम व महत्व
Anjani Ka Lala O Bajrang Bala Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – बजरंग बाला ने पवन के लाला ने लिरिक्स, Bajrang Bala Ne Lyrics दिया गया है-
भजन - बजरंग बाला ने पवन के लाला ने लिरिक्स
तर्ज – हम तुम चोरी से बंधे इक डोरी से
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम,
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
कैसा कैसा काम,
राजा राम का बनाया,
दरिया ने लांघ,
सूद सीता जी की ल्याया,
अंजनी का लाड़ला,
लाड़ला, लाड़ला,
सेवक जो राम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
शक्ति लागि लक्ष्मण के,
मूर्च्छा जद आयी,
संजीवन बूटी ल्याके,
बाबा जान थी बचाई,
बाजे है डंका,
बाजे है, बाजे है,
बजरंग के नाम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
थारे ही भरोसे,
बाबा ठान ली लड़ाई
लंका ने ढा गई,
ढा गई, ढा गई,
हट कुण काम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
श्याम बहादुर भी तो,
बाबा थारो ही पुजारी,
ओ अंजनी के लाला,
थापे जाऊं बलिहारी,
सारोगा काज थे,
काज थे, काज थे,
थारे गुलाम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम,
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम ||
Bajrang Bala Ne Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
आज मंगलवार है महावीर का वार है | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – आज मंगलवार है महावीर का वार है लिरिक्स, Aaj Mangalwar Hai Lyrics दिया गया है-
भजन - आज मंगलवार है महावीर का वार है लिरिक्स
आज मंगलवार है,
महावीर का वार है,
ये सच्चा दरबार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
चैत्र सुदी पूनम मंगल का,
जनम वीर ने पाया है,
लाल लंगोट गदा हाथ में,
सर पर मुकुट सजाया है,
शंकर का अवतार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
ब्रह्मा जी के ब्रम्ह ज्ञान का,
बल भी तुमने पाया है,
राम काज शिव शंकर ने,
वानर का रूप धारिया है,
लीला अपरमपार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
बालापन में महावीर ने,
हरदम ध्यान लगाया है,
श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको,
ब्रम्ह ध्यान लगाया है,
राम रामाधार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
राम जनम हुआ अयोध्या में,
कैसा नाच नचाया है,
कहा राम ने लक्ष्मण से ये,
वानर मन को भाया है,
राम चरण से प्यार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
पंचवटी से माता को जब,
रावण लेकर आया है,
लंका में जाकर तुमने,
माता का पता लगाया है,
अक्छाय को मार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
मेघनाथ ने ब्रह्पाश में,
तुमको आन फसाया है,
ब्रह्पाश में फस कर के,
ब्रम्हा का मान बढ़ाया है,
बजरंगी वाकी मार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
लंका जलायी आपने,
जब रावण भी घबराया है,
श्री राम लखन को आनकर,
माँ का सन्देश सुनाया है,
सीता शोक अपार है,
महावीर का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
आज मंगलवार है,
महावीर का वार है,
ये सच्चा दरबार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है ||
Aaj Mangalwar Hai Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्स, Duniya Rachne Wale Ko Lyrics दिया गया है-
भजन - दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्स
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||
हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये,
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा,
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो वश में नहीं है,
जो चीज मांगो पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी,
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||
कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में,
लख्खा की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में,
और देवता चित्त ना धरही।
हनुमत से ही सर्व सुख करही ||
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||
संकट कटे मिटे सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ||
Duniya Rachne Wale Ko Lyrics Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
हनुमान तुम्हारा क्या कहना | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स, Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स दिया गया है-
भजन - हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स
सीता का पता लगाया
सागर पे पुल बनवाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जम्मूमाली को मार दिया
फल खा के भाग उजाड़ दियां
जब मेघनाथ ले गया पकड़
रावन की निकली सभी अकड.
लंका को राख बनाया
दुष्टों का नाम मिटाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जब लखन के बाण लगा
उर में गए बुट्टी लेने पल भर में,
पहचान हुई न भुट्टी की
तो अस्थुथी कर के रघुवर की,
द्रोणागिरी जड से उठाया
मरने से लखन बचाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जब राम लखन को चोरी कर
अहिरावन ले गया अपने घर
तो तुमने जा पातळ पूरी
प्रबु आप ने सब से जंग लगी
दुष्टों का करा सफाया
श्री राम का ध्वज फहराया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
कहे राज अनाडी बात खरी
थी अवध पूरी की सभा जुडी
तब ताना मारा बबीशन ने
क्या राम है तेरे सीने में
सीना फाड़ दिखाया
लखा राम का दर्श कराया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
Hanuman Tumhara Kya Kehna Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा लिरिक्स, Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स दिया गया है-
भजन – एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा लिरिक्स
भजन गायक- मुकेश बागड़ा
एक बार आओ जी,
बालाजी म्हारे आंगणा,
थाने टाबरिया बुलावे घर आज,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
केसरिया बागो पहरावा,
चांदी को थाके छतर चढ़ावा,
थाने बनड़ो बनावा बाबा आज,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
केसर चंदन तिलक लगावा,
इतर से बाबा थाने नहलवा,
थाको खूब करा श्रृंगार,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
खीर चूरमा को भोग लगावा,
प्रेम से बाबा थाने जिमावा,
थाके खूब करा मनुहार,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
ग्यारस की म्हे रात जगावा,
भजना सु बाबा थाने रिझावा,
थाका खूब लड़ावा लाड़,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
भगता की थे विनती सुणजो,
दुखड़ा सबका आकर हर जो,
थाकि महिमा अपरम्पार,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
चौखट पे थाकि जो भी आवे,
वो तो हरपल मौज उड़ावे,
थाको नाम जपे दिन रात,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
फागुण में मेहंदीपुर आवा,
आकर के तोके ढोक लगावा,
म्हाका मन में घणो यो चाव,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
फागुण की तो महिमा भारी,
दरश करे लाखो नर नारी,
जामे अमन भी है एक दास,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
एक बार आओ जी,
बालाजी म्हारे आंगणा,
थाने टाबरिया बुलावे घर आज,
पधारो म्हारे आँगणिये ||
Ek Bar Aao Ji Balaji Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स, Tere Jaisa Ram Bhagat Lyrics दिया गया है-
भजन – तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा मतवाला लिरिक्स
गायक – लखबीर सिंह (लक्खा)
फ़िल्मी तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से
तेरे जैसा राम भगत,
कोई हुआ ना होगा मतवाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
आज अवध की शोभी लगती,
स्वर्ग लोक से भी प्यारी,
चौदह वर्षों बाद राम के,
राज तिलक की तैयारी,
हनुमत के दिल की मत पूछो,
झूम रहा है मतवाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
रतन जड़ित हीरो का हार जब,
लंकापति ने नज़र किया,
राम ने सोचा आभूषण है,
सीता जी की ओर किया,
सीता ने हनुमत को दे दिया,
इसे पहन मेरे लाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
हार हाथ में लेकर हनुमत,
घुमा फिरा कर देख रहे,
नहीं समझ में जब आया तब,
तोड़ तोड़ कर फेंक रहे,
लंकापति मन में पछताया,
पड़ा है बंदर से पाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
लंकापति का धीरज छूटा,
क्रोध की भड़क उठी ज्वाला,
भरी सभा में बोल उठा क्या,
पागल हो अंजनी लाला,
अरे हार कीमती तोड़ दिया,
क्या पेड़ का फल है समझ डाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
हाथ जोड़ कर हनुमत बोले,
मुझे है क्या कीमत से काम,
मेरे काम की चीज वही है,
जिस में बसते सीता राम,
राम नज़र ना आया इसमें,
यूँ बोले बजरंग बाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
इतनी बात सुनी हनुमत की,
बोल उठा लंका वाला,
तेरे में क्या राम बसा है,
सभा बिच में कह डाला,
चीर के सीना हनुमत ने,
सियाराम का दरश करा डाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
तेरे जैसा राम भगत,
कोई हुआ ना होगा मतवाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला ||
अन्य मनमोहक भजन-
Tere Jaisa Ram Bhagat Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
बूटी ला दे रे बालाजी लिरिक्स | Balaji Bhajan Lyrics
भजन – बूटी ला दे रे बालाजी लिरिक्स
स्वर – मुकेश बागड़ा
फ़िल्मी तर्ज – चिट्ठी आई है आई है
बूटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे,
कहे ये राम पुकार,
ओ मेरे पवनकुमार,
लखन के प्राण बचा ले रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे ||
असुरो ने इसे शक्ति लगाई,
मेरे लखन ने सुध बिसराई,
देखो ये कैसे सोया है,
मेरा सब कुछ ही खोया है,
संजीवन बूटी जो आए,
मेरा लखन जीवित हो जाए,
ना इनका ना मेरे बस का,
काम है ये बस तेरे बस का,
जा जल्दी जा बूटी तू ले आ,
देर कहीं ना हो जाए ज्यादा,
बुटी ला दे रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बुटी ला दे रे ||
पहले वन में खोई नारी,
अब मुश्किल भाई पे भारी,
अवधपुरी कैसे जाऊंगा,
माँ को क्या मुंह दिखलाऊंगा,
लक्ष्मण है इकलौता बेटा,
सुधबुध खोकर ये है लेटा,
ओ बालाजी संकट टारो,
संकट मोचन नाम तिहारो,
द्रोणागिरी पर्वत पर जाओ,
संजीवन को ढूंढ के लाओ,
देखो ना ज्यादा देर लगाना,
भोर से पहले वापस आना,
बुटी ला दे रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बुटी ला दे रे ||
इतना सुनकर बजरंग बाला,
शीश नवाकर हो मतवाला,
उड़ गया ऊँचे अम्बर में वो,
ओझल हो गया नजरों से वो,
द्रोणगिरी पर वो जा पंहुचा,
माया रच दी असुरो ने वहाँ,
जब बूटी ना मिली हनुमत को,
ढूंढ ढूंढ के झुंझला गया वो,
कब पूरा पर्वत ही उठाया,
और अयोध्या पर जब आया,
तीर चलाया वीर भरत ने,
राम नाम बोला हनुमत ने,
धरती पर जब गिरे हनुमंता,
वीर भरत को हो गई चिंता,
हनुमत ने सब हाल सुनाया,
सुन के भरत ने शीघ्र पठाया,
सूर्योदय से पहले बेखबर,
जोर जोर से बोले वानर,
बुटी ला दे रे,
बुटी लाए रे बालाजी,
बुटी लाए रे ||
बूटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे,
कहे ये राम पुकार,
ओ मेरे पवनकुमार,
लखन के प्राण बचा ले रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे ||
Buti La De Re Bala Ji Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
लाल लंगोटो हाथ में सोटो | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – लाल लंगोटो हाथ में सोटो लिरिक्स, Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स दिया गया है-
भजन – लाल लंगोटो हाथ में सोटो लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – कान में झुमका
लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ||
कभी ना ये घबराता है,
दुष्टों को मार भगाता है,
सूर्य को भी इसने अपने,
मुख में छुपाया है,
बहुत बड़ा बलधारी है,
माँ का आज्ञाकारी है,
माँ ने कहा वो पल में,
करके दिखाया है |
बड़ा है निराला मतवाला,
सबको प्यारा है ये अंजनी लाला,
शीश मुकुट मुखड़े पे लाली,
कान में कुंडल डालें,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
इन्हें क्रोध जब आता है,
कोई नहीं टिक पाता है,
लखन लाल के प्राणों को,
इसी ने बचाया है,
अहिरावण जब आया था,
राम लखन को छुड़ाया था,
ऐसी मार मारी |
यमलोक में पहुंचाया था,
सागर लांग जाना बूटी लाना,
कांधे राम लखन बिठाना,
शंकर सुवन केसरी नंदन,
करते खेल निराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
प्रभु प्रेम की माया है,
तन सिंदूर लगाया है,
धर मन में धीरज जब से,
सभा बीच आए है,
हंसे सभा में अज्ञानी,
राम ने लीला पहचानी,
सिंदूरी चोले का फिर,
वरदान पाए हैं |
कैसी इनकी की माया,
लंकापति भी इसको समझ ना पाया,
कहे श्वेता रावण की फिर से,
अकल में पड़ गए ताले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ||
Lal Langoto Hath Me Soto Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
बाला हम सब उतारे तेरी आरती | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स, Bala Hum Sab Utare Teri Aarti Lyrics दिया गया है-
आरती तर्ज – अम्बे तू है जगदम्बे काली
तेरी जय हो हनुमान निराले,
बालाजी घाटे वाले,
तेरे ही गुण गाएं भारती |
बाला हम सब उतारे तेरी आरती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
तेरे भक्त जनों पे बाला,
विपदा पड़ी है भारी,
अंजनीपुत्र पवनसुत प्यारे,
संकट हरो हमारे |
सबके संकट मिटाने वाले,
बालाजी घाटे वाले,
दुनिया ये तुमको पुकारती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
महावीर हनुमत बल बीरा,
तेरी अजब है माया,
सागर लांघ गए तुम लंका,
माता की सुध लाया |
तुम हो लंका जलाने वाले,
बालाजी की घाटे वाले,
दुनिया तुम्हारे पग चूमती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
शक्ति लगी जब लक्ष्मण जी को,
बूटी तुम ही लाए,
लक्ष्मण जी के प्राण बचाए,
श्री राम हर्षाए |
तुम हो पर्वत उठाने वाले,
बालाजी की घाटे वाले,
दुनिया ये रूप निहारती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
जो बाला तेरा नाम ध्यावे,
संकट निकट ना आवे,
सवामणि का भोग चढ़ावे,
सारी खुशियाँ पावे |
सबके रोग मिटाने वाले,
बालाजी की घाटे वाले,
दुनिया ये तुमको ही पुजती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
मंगलवार और शनिवार को,
मेला लगता भारी,
बालाजी हनुमान के दर्शन,
करती दुनिया सारी |
सबके भाग्य जगाने वाले,
बालाजी की घाटे वाले,
दुनिया ही जय जय तेरी बोलती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
प्रेम से बालाजी की आरती,
जो कोई नर गावे,
बैरागी बाला की दया से,
मन इच्छा फल पावे |
सबपे किरपा बरसाने वाले,
बालाजी घाटे वाले,
तेरे ही गुण गाएं भारती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
तेरी जय हो हनुमान निराले,
बालाजी घाटे वाले,
तेरे ही गुण गाएं भारती,
बाला हम सब उतारे तेरी आरती,
बाला हम सब उतारें तेरी आरती ||
Bala Hum Sab Utare Teri Aarti Video
Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स
बालाजी मेरे घर आना लिरिक्स | Balaji Bhajan Lyrics
यहाँ – Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स दिया गया है-
भजन - राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना लिरिक्स
गायक – राम अवतार शर्मा जी
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
बाबा थारे पैर मेरे,
घर पड़ जाए,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्रेम बढ़ जाए,
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
आज सारी रात बाबा,
भजन सुनाएँगे,
नाचेंगे झूम झूम,
तुझको मनाएँगे,
रख लो ग़रीबों का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
भक्तो की अर्जी पे,
मोहर लगाओ,
संकट मिटाओ जरा,
दर्शन दिखाओ,
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
आज सारी रात बाबा,
बज़ेगी शहनाई,
ज्योति जगेगी और,
बटेगी मिठाई,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना ||
Ram Bhagat Hanuman Balaji Video
100+ Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह 100+ Balaji Bhajan Lyrics, बालाजी भजन लिरिक्स पसंद आया हो तो –
कमेंट करके जरूर बताएं एवं आप अपनी रिकवेस्ट भी हमे कमेंट करके बता सकते है, उस भजन या गीत आदि को जल्द से जल्द लाने की हमारी कोशिश रहेगी |
रागों की बंदिशों के हिंदी नोटेशन, फ़िल्मी गानों के हिंदी नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु, और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी पाने के लिए “www.sursaritatechknow.com” को जरूर F O L L O W करें |
और S U B S C R I B E करें मेरे y o u t u b e चैनल “sur sarita techknow-Youtube” “S U R S A R I T A T E C H K N O W” – You tube को |
P L E A S E C O M M E N T और शेयर जरूर करें ||
धन्यवाद्
पवन शास्त्री ( सुर सरिता टेक्नो )
Thank you
Jai Shree Balaji Ji Maharaj Ki Jai Jai Kaar Prabhu Humesha Hum Sabhi Per Apni Kirpa Banaye Rakhoo G Jai Shree Ram NKHS
Jay Shri Balaji Maharaj ki Jay Siyaram he Prabhu Ham Sab per apni Kripa banae Rakhna aur lyrics company Walon Ko Bhi Din dugni rajogani tarkki Dena Hamara Ek bhajan hai jo is per load karne ki kripa Karen vah Hai rammer Mela Haryanvi bhajan Balaji ki Jay Jay Siyaram