इस Artical में आपको बहुत ही प्रिय व सुपरहिट Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स एवं Video भी दिया जा रहा है |
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
मेरा आपकी कृपा से लिरिक्स
यहाँ Mera Aapki Kripa Se Lyrics In Hindi दिया गया है –
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है |
हैरान है ज़माना,
मंजिल भी मिल रही है ||
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है |
किसी और चीज की,
अब दरकार ही नहीं है ||
तेरे साथ से गुलाम,
अब गुलफाम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मैं तो नहीं हूँ काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं |
टूटी हुयी वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं ||
तेरी प्रेरणा से ही सब,
यह कमाल हो रहा हैं |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मुझे हर कदम कदम पर,
तूने दिया सहारा |
मेरी ज़िन्दगी बदल दी,
तूने करके एक इशारा ||
एहसान पे तेरा ये,
एहसान हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तूफान आंधियों में,
तूने है मुझको थामा |
तुम कृष्ण बन के आए,
मैं जब बना सुदामा ||
तेरे करम से अब ये,
सरे आम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
इसे भी पढ़ें:-
Mera Aapki Kripa Se Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
लगन तुमसे लगा बैठे लिरिक्स
यहाँ Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics – Jaya Kishori Bhajan Lyrics दिया गया है –
Singer – Jaya Kishori Ji
Album – Shyam Teri Lagan
Music Label – Sanskar Music
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ||
कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे |
कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे,
लो अब परदा उठा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ||
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ||
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी |
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी,
शरम अब बेच खा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा |
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ||
दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब |
दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब,
तेरी गलियो में आ बैठे,
जो होगा देखा जायेगा।
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ||
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।
सम्बंधित पोस्ट –
Lagan Tumse Laga Baithe Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
यहाँ – श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे लिरिक्स, Shyam baba Ko Shringar Lyrics दिये गये है –
भजन – श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे लिरिक्स
गायक – जया किशोरी
फ़िल्मी तर्ज – तेरे आँखों के दो फूल प्यारे प्यारे
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे,
खाटू वाले को दरबार मन भावे,
दुनिया का नजारा के देखा के देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
ऐ को मुखडो प्यारो प्यारो,
ऐ की आंख्या जो अमृत की प्याली,
ऐ की माथे मुकुट है छापर,
मोर पंखिया गजब की निराली |
ऐ का घूंघर वाला बाल,
ऐ के हीरो चमके भाल,
में चाँद सितारा के देखा के देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
ये तो बदल बदल करे पहरे,
नित बागा रंग बिरंगा,
कद केसर लाल गुलाबी,
कदे धोला कदे पचरंगा |
बागो पेहरे घेर गुमेर,
पहरे थोड़ी थोड़ी देर,
एक बागो दोबारा ना देखा ना देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
ऐ के मोटा मोटा गजरा,
फूल कई भांत का पिरोया,
ऊपर से इतर छिडके,
चारो कानि से सेवक है आया |
म्हारो बाबो है शौकीन,
देख तबियत हो रंगीन,
गुलशन की बहारा के देखा के देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
बेठ्यो दरबार लगाकर,
यो तो मन्द मन्द मुस्कावे,
मांगणिया ने यो बांटे,
यो प्रेमी से प्रेम बढ़ावे |
सारो बाबा को परिवार,
बिन्नू श्याम लुटावे प्यार,
अठे थारा और म्हारा के देखा के देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे,
खाटू वाले को दरबार मन भावे,
दुनिया का नजारा के देखा के देखा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे ||
अन्य मनमोहक भजन –
Shyam baba Ko Shringar Video Song
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
हे स्वर की देवी माँ, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
यहाँ – हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स, He Swar Ki Devi Maa Lyrics दिये गये है –
भजन – हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स
गायक – जया किशोरी
फ़िल्मी तर्ज – होंठो से छू लो तुम
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
में गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो ||
सरगम का ज्ञान नही,
ना लय का ठिकाना है,
तुम्हे आज सभा में माँ,
हमे दरश दिखाना है |
संगीत समंदर से सुरताल हमें दे दो ||
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
में गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो ||
शक्ति ना भक्ति है,
सेवा का ज्ञान नही,
तुम्हे आज सुनाने को,
कोई सुन्दर गान नही |
गीतों के खजानो से,
एक गीत मुझे दे दो ||
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
में गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो ||
अज्ञान ग्रसित होकर,
क्या गीत सुनाऊ में,
टूटे हुए शब्दो से,
क्या स्वर को सजाऊँ में |
तू ज्ञान का स्त्रोत बहा,
माँ मुझपे दया कर दो ||
हे स्वर की देवी मा वाणी में मधुरता दो,
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो,
में गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो ||
अन्य मनमोहक भजन –
- Top 10 Saraswati Vandana Lyrics
- माँ शारदे तुम्हें आना होगा लिरिक्स
- हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी अम्ब विमल मति दे
He Swar Ki Devi Maa Video Song
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
तुम हमारे थे प्रभुजी, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम ||
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम ||
तुम्हें छोड़ सुन नन्द दुलारे
कोई न मीत हमारो ||
किस्के दुआरे जाएँ पुकारूँ
और न कोई सहारो ||
अब तो आके बाहाँ पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
तेरे कारण सब जग छोड़ा,
तुम संग नाता जोड़ा, प्यारे ||
एक बार प्रभु बस ये कहदो,
तू मेरा में तेरा , प्यारे ||
साँची प्रीत कि रीत निबादो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ व्रिज राज दुलारे ||
आखरी आस यही जीवन कि,
पूरण करना प्यारे ||
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
Tum Hamare The Prabhu Ji Jaya Kishori Bhajan Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
भजन- अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
भजन गायक- अनूप जलोटा
यहाँ Achyutam Keshavam Lyrics In Hindi दिया गया है –
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
कौन कहतें है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
कौन कहतें है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
कौन कहतें है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
कौन कहतें है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
याद आएगी उनको कभी न कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी न कभी।
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम |
अच्चुतम केशवम् कृष्ण दामोदरम्,
राम नारायणम् जानकी बल्लभम ||
|| Achyutam Keshavam Lyrics, अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं ||
इसे जरूर पढ़ें:-
Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
एक दिन वो भोले भंडारी लिरिक्स, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – मिलो न तुम तो हम घबरायें
यहाँ दिया Ek din wo bhole bhandari lyrics in hindi गया है –
एक दिन वो भोले भंडारी,
बनकर ब्रज की नारी,
गोकुल में आ गए हैं |
पार्वती ने मना किया पर,
ना माने त्रिपु रारी,
वृन्दावन आ गए हैं ||
पार्वती जी से बोले,
मैं भी चलूँगा तेरे संग में,
राधा संग श्याम नाचे,
मैं भी नाचूँगा तेरे संग में |
रास रचेगा ब्रज में भारी,
मुझे दिखाओ प्यारी,
वृन्दावन आ गए हैं ||
ओ मेरे भोले स्वामी,
कैसे ले जाऊं तुम्हें साथ में,
मोहन के शिवा वहां,
पुरुष ना जाए कोई रास में |
हंसी करेगी ब्रज की नारी,
मानो बात हमारी,
वृन्दावन आ गए हैं ||
ऐसा सजा दो मुझे,
कोई ना जाने इस राज को,
मैं हूँ सहेली तेरी,
ऐसा बताना ब्रज राज को,
बना के जुड़ा पहन के साड़ी,
चाल चले मतवाली,
वृन्दावन आ गए हैं ||
देखा मोहन ने ऐसा,
समझ गये वो सारी बात जी,
ऐसी बजाई बंसी,
सुध बुध भूले भोलेनाथ जी,
खिसक गयी जब सर से साड़ी,
मुस्काये गिरधारी,
वृन्दावन आ गए हैं ||
एक दिन वो भोले भंडारी,
बनकर ब्रज की नारी,
गोकुल में आ गए हैं |
पार्वती ने मना किया पर,
ना माने त्रिपु रारी,
वृन्दावन आ गए हैं ||
Ek din wo bhole bhandari Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
यहाँ Kailash Ke Nivasi Lyrics In Hindi, कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ लिरिक्स दिया गया है –
कैलाश के निवासी दोहा –
एक बिल्वपत्रं एक पुष्पम,
एक लोटा जल की धार |
दयालु रीझ के देते है,
चंद्रमोली फल चार ||
व्याघाम्बरं भास्मान्गरम,
जटा जुट लिबास |
आसन जमाये बैठे है,
कृपा सिंधु कैलाश ||
कैलाश के निवासी
नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ |
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू ||
भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया,
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया |
बड़ा हैं तेरा दायजा, बड़ा दातार तू,
बड़ा दातार तू ||
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू ||
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।
बखान क्या करू मै राखो के ढेर का,
चपटी भभूत में हैं खजाना कुबेर का |
है गंग धार, मुक्ति द्वार, ओंमकार तू,
ओंमकार तू ||
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ ||
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू ||
क्या क्या नहीं दिया है हम क्या प्रमाण दे,
बसे गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से |
ज़हर पिया, जीवन दिया, कितना उदार तू,
कितना उदार तू ||
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ ||
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू ||
तेरी कृपा बिना न हीले एक ही अणु,
लेते हैं स्वास तेरी दया से तणु तणु ||
कहे ‘दाद’ एक बार मुझको निहार तू,
मुझको निहार तू ||
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ |
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू ||
कैलाश के निवासी
नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ |
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू ||
Kailash Ke Nivasi Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम -3
राधिका गोरी से लिरिक्स, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
यहाँ – राधिका गोरी से बिरज की छोरी से लिरिक्स, Radhika Gori Se Lyrics दिया गया है-
भजन – राधिका गोरी से बिरज की छोरी से लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – हम तुम चोरी से
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह ||
जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आएगा रे मजा रे मजा,
अब जीत हार का,
बिरज की छौरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह ||
छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो जा कहो,
बैठे वो द्वार पे,
बिरज की छोरीं से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह ||
चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा,
छप्पन प्रकार के,
बिरज की छौरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह ||
उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह ||
अन्य मनमोहक भजन –
- राधा कृष्णा भजन लिरिक्स
- पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी लिरिक्स
- राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स
- तू जप ले राधा राधा लिरिक्स
Radhika Gori Se Video
Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
राधे कृष्णा राधे कृष्णा, Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे ||
आशा करता हूँ की यह Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह Top 10 Jaya Kishori Bhajan Lyrics, जया किशोरी जी भजन लिरिक्स भजन पसंद आया हो तो –
बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को जरूर follow करें |
छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com
पवन शास्त्री ( सुर सरिता भजन )