Top 25 Sohar Geet Lyrics सोहर गीत लिरिक्स (सोहर व बधाई गीत)

​​

इस Post में आपको Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, प्यारे-प्यारे सोहर व बधाई गीत दिये जा रहे हैं |

Top 25 Sohar Geet Lyrics | सोहर गीत लिरिक्स (सोहर व बधाई गीत)

Top 25 Sohar Geet Lyrics सोहर गीत लिरिक्स (सोहर व बधाई गीत)
Top 25 Sohar Geet Lyrics सोहर गीत लिरिक्स (सोहर व बधाई गीत)

1. चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा – Sohar Geet Lyrics

यहाँ चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा लिरिक्स, Sohar Geet Lyrics दिया गया है :-

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

पलंग पे खेल रहा ललना मेरा,
पलंग पे खेल रहा ललना मेरा ||

लेलो लेलो ऐ सासु जी ललना मेरा,
लेलो लेलो ऐ सासु जी ललना मेरा ||

तुमको दादी कहेगा ललना मेरा,
तुमको दादी कहेगा ललना मेरा ||

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

लेलो लेलो ऐ ससुर जी ललना मेरा,
लेलो लेलो ऐ ससुर जी ललना मेरा ||

तुमको बाबा कहेगा ललना मेरा,
तुमको बाबा कहेगा ललना मेरा ||

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

लेलो लेलो ऐ देवर जी होरिला मेरा,
लेलो लेलो ऐ देवर जी होरिला मेरा ||

तुमको चाचा कहेगा होरिला मेरा,
तुमको चाचा कहेगा होरिला मेरा ||

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

लेलो लेलो ऐ बाबूजी ललना मेरा,
लेलो लेलो ऐ बाबू जी ललना मेरा ||

तुमको नाना कहेगा ललना मेरा,
तुमको नाना कहेगा ललना मेरा ||

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

लेलो लेलो ऐ ननद जी ललना मेरा,
लेलो लेलो ऐ ननद जी ललना मेरा ||

तुमको बुआ कहेगा ललना मेरा,
तुमको बुआ कहेगा ललना मेरा ||

चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा,
चारप‍इया पे खेल रहा ललना मेरा ||

पलंग पे खेल रहा ललना मेरा,
पलंग पे खेल रहा ललना मेरा ||


कृष्ण जी की मुर्ति व कृष्ण जी से संबंधित वस्तुएं स्पेशल डिस्काउंट के साथ कम से कम कीमत में खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें :-


6. एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना

Shri Gopal Chalisa Lyrics – गोपाल चालीसा लिरिक्स
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, तुम्हारा है साजना,
एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

सासू हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
मम्मी भी दौड़ी आएगी चरुवे के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

जिठनी हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
भाभी भी दौड़ी आएगी पिपरी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

ननद हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
बहना भी दौड़ी आएगी छठी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

देवर हमारे आयेगें मतलब के वास्ते
भईया भी दौड़े आएगें वंशी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना ||


3. धन धन नगर अयोध्‍या – सोहर गीत लिरिक्स

धन धन नगर अयोध्‍या,
धन राजा दशरथ, धन राजा दशरथ हो
अब धन री कौशिल्‍या तोरे भाग राम जहॉं जनमे
रमइया जहॉं जनमे हो
धन धन नगर अयोध्‍या,
धन राजा दशरथ, धन राजा दशरथ हो
अब धन री कौशिल्‍या तोरे भाग राम जहॉं जनमे
रमइया जहॉं जनमे हो

सोहर अंतरा –
जउने दिन रामा जनम भे हैं धरती अनन्‍द भई
धरती अनन्‍द भई हो
अब बजे लगी अनन्‍द बधइयॉं गावेंरी सखी सोहर
गावेरी सखी सोहर हो
सखी बजे लगी अनन्‍द बधइयॉं गावेंरी सखी सोहर
गावेरी सखी सोहर हो

जउने दिन रामा जनम भे हैं मोतियन लुट भई
मोतियन लुट भई हो
अब मोतिया के नाक बेसरिया कोशिल्‍या नथ सोहे
कौशिल्‍या नथ सोहे हो

जउने दिन रामा जनम भे हैं मोतियन लुट भई
मोतियन लुट भई हो
अब मोतिया के नाक बेसरिया कोशिल्‍या नथ सोहे
कौशिल्‍या नथ सोहे हो

धन धन नगर अयोध्‍या,
धन राजा दशरथ, धन राजा दशरथ हो
अब धन री कौशिल्‍या तोरे भाग राम जहॉं जनमे
रमइया जहॉं जनमे हो ||


4. लुटन चलो राजन के अंगनैया | बधाई गीत लिरिक्स

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

स्थाई –
लुटन चलो राजन के अंगनैया,
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


लुटन चलो राजन के अंगनैया,
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


अंतरा –
के री लुटावत अनधन सोनवा,
के री लुटावत अनधन सोनवा,
के री दान देत गैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


राजा लुटावत अनधन सोनवा,
राजा लुटावत अनधन सोनवा,
रानी दान देत गैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


कौन-कौन जी आनद मनावत,
कौन-कौन जी आनद मनावत,
का करई तीनो मैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


राजा दशरथ जी आनद मनावत,
राजा दशरथ जी आनद मनावत,
मंगल गावत तीनो मैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


नर – नारी सब नाचत गावत,
नर – नारी सब नाचत गावत,
तुलसी जी लेत बलैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


लुटन चलो राजन के अंगनैया |
लुटन चलो राजन के अंगनैया ||


5. जुग – जुग जियसु ललनवा लिरिक्स

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

यहाँ Jug Jug Jiya Su Lalanwa Lyrics In Hindi दिया गया है –

जुग – जुग जियसु ललनवा,
भवनवां के भाग्य जागल हो |

ललना लाल होई हैं,
कुलवा के दीपक,
मनवा में आस जागल हो ||

आजु के दिनवां सुहावन,
रतिया लुभावन हो |

ललना दिदिया के जन्में होरिलवा,
होरिलवा बड़ा सुन्दर हो ||

जुग – जुग जियसु ललनवा,
भवनवां के भाग्य जागल हो |

ललना लाल होई हैं,
कुलवा के दीपक,
मनवा में आस जागल हो ||

नकिया तो होवे जैसे बाबूजी के,
अँखियाँ तो माई के हो |

ललना मुखवा तो,
चाँद सुरजवा तो,
सगरो अंजोर भैले हो ||

जुग – जुग जियसु ललनवा,
भवनवां के भाग्य जागल हो |

ललना लाल होई हैं,
कुलवा के दीपक,
मनवा में आस जागल हो ||

सासू सुहागिन भागिन तो,
अनधन लुटा वेली हो |

ललना दुआरा पे बाजे बधैय्या,
आँगन उठे सोहर हो ||

जुग – जुग जियसु ललनवा,
भवनवां के भाग्य जागल हो |

ललना लाल होई हैं,
कुलवा के दीपक,
मनवा में आस जागल हो ||

नाचि – नाचि गावेली ननदिया,
तो ललन का खेला वेली हो |

ललना हसि – हसि टिहुकी चलावे,
तो रस बरसा वेली हो ||

जुग – जुग जियसु ललनवा,
भवनवां के भाग्य जागल हो |

ललना लाल होई हैं,
कुलवा के दीपक,
मनवा में आस जागल हो ||


6. नन्द घर जन्मे लाला – सोहर गीत लिरिक्स

Shri Gopal Chalisa Lyrics – गोपाल चालीसा लिरिक्स
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

तर्ज पारम्परिक:-

स्थाई – 
गावें सोहर, बाजे बधईया,
हो नन्द घर, जन्मे लाला – 2,
मोरे रामा, मंगल | मूरति, रूप सुहावन |
हो की सब जन | गावें सोहर हो ||

अंतरा – 
प्रगटे प्रभु, तेजबल पावन,
धरती पर ले, रूप सुहावन,
निज इच्छा प्रभु, प्रगटे रामा,
हो भक्त के कारन रामा हो |
मोरे रामा, कंस को मारन आये रामा हो,
असुर संघारण रामा हो ||

गावें सोहर, बाजे बधईया,
हो नन्द घर, जन्मे लाला – 2,
मोरे रामा, मंगल | मूरति, रूप सुहावन |
हो की सब जन | गावें सोहर हो ||
नन्द जी नाचे, खुशियाँ मनावें,
यशुदा जी मैया, बलि-बलि जावें |


कि आज मोरे जन्मे लाला हो,
लालन बड़ा सुंदर रामा हो,
मोरे रमा, आज मगन सब नर और नारी,
मगन है आज वारि हो ||

गावें सोहर, बाजे बधईया,
हो नन्द घर, जन्मे लाला – 2,
मोरे रमा, मंगल | मूरति, रूप सुहावन |
हो की सब जन | गावें सोहर हो ||


7. ले लूँगी भाभी रानी से कँगना सोहर गीत लिरिक्स

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना

कँगना-कँगना मत कर ननदी
आने न दूंगी आँगना, भाभी रानी से कँगना
अँगना क्या भाभी मेरी तेरे बाप का
मेरे बाप का अँगना रे भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

अँगना-अँगना मत कर ननदी
छूने न दूंगी पलना, भाभी रानी से कँगना
पलना क्या भाभी मेरी तेरे भतीजे का
मेरे भतीजे का पलना रे भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

पलना-पलना मत कर ननदी
छूने न दूंगी लालना, भाभी रानी से कँगना
ललना क्या भाभी मेरी तेरे वीरन का
मेरे वीरन का ललना रे भाभी रानी से कँगना

मैं हारी तू जीती ननदिया,
ले जाओ तुम ये कंगना
ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

अन्य कृष्ण जन्म सोहर/बधाई गीत –


8. जन्मे है कृष्ण कन्हाई – Sohar Geet Lyrics

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

जन्मे है कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

जमुना भी धन्य हुई,
छूके चरण को,
लेके वसुदेव चले,
प्यारे ललन को,
वो दिए कान्हा को बृज पहुंचाई ||

गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

धन्य हुई ये बृजभूमि सारी,
त्रिलोकी नाथ जन्मे कृष्णमुरारी,
ओ सारी नगरी है आज हरषायी ||

गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

अन धन लुटावे बाबा,
पायल और छल्ला,
लडूवा बटें और पेड़ा,
बर्फी रसगुल्ला,
मैया तो फूली ना समायी ||

गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

दाऊ लुटावे सोना,
चांदी और जेवर,
छाया अनंद आज,
खुशियां है घर घर,
वो देख देख हँसते है कन्हाई ||

गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

जन्मे है कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||


9. हुए देवकी के लाल – सोहर गीत लिरिक्स

हुए देवकी के लाल,
यशोदा जच्चा बनीं हुए देवकी के लाल,
यशोदा जच्चा बनीं, यशोदा जच्चा बनीं ||

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर दाई चली
रंगमहल में नारा छिनाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल,

यशोदा जच्चा बनीं, यशोदा जच्चा बनीं ||

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर सासू चली
रंगमहल में चरुआ चढ़ाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनीं-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर जिठनी चली
रंगमहल में पीपर पिसाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल,

यशोदा जच्चा बनीं, यशोदा जच्चा बनीं ||

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर ननदी चली
रंगमहल में छटनियाँ लिखाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनीं-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर देवर चले
रंगमहल में वंशी बजाने लगे
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल,

यशोदा जच्चा बनीं, यशोदा जच्चा बनीं ||

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर सखियाँ चली
रंगमहल में मंगल गवाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल,

यशोदा जच्चा बनीं, यशोदा जच्चा बनीं ||


10. नन्द घर बजत बधईयाँ | Top 25 Sohar Geet Lyrics

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

नन्द घर बजत बधईयाँ यशोदा घर सोहर हो
ललना जन्में हैं कृष्ण कन्हैया तीनों ही कुल
तारन हो ये ललना जन्में है कृष्ण कन्हैया
तीनो ही कुल तारन हो ||

बोलवहू नगर से डगरीन नरीया कटावहुं हो
ललना ले आवहुं, सोने के कठौतिया त कान्हा
नहलावहु कन्हईया नहलावहु हो ||

ले आव बांस के सुपलवा कन्हईया निहुछावहु
हो ललना ले आवहु पियर पिताम्बर कन्हईया
पहिनावहु कान्हा पहिनावहु हो ||

ले आवहु सोने के मुकटवा त मोर पंख लगावल हो ललना लें
आवहु पैर पयजनीयां
तो कान्हा पहिनावहु कन्हइया पहिनावाहु हो ||

कान्हा के पांव पयजनीया तो बड़ा निक लागेला
मनमा के भावेला हो ललना झूम झूम बजे
पयजनियां अजब मन मोहेला हो ||

ठुमकी ठुमकी कान्हा चललन नन्द राजा के
आँगन हो ललना विहसी विहसी मनमा मोहत
यशोदा रानी धन्य भइलन हो ||

ले आवहू सोने के सिंहासन तो कान्हां बैठावहु
कन्हइया बैठावहु हो ललना ले आवहु
सूरही गाय के दूधवा तो कान्हा के पिलावहुं
यशोदा घर बजेला बधईया सखीअ सब सोहर
गावय हो ललना नन्द लुटावत हिरा, मोतिया तो कुल
के तारन अइलन हो ||


11. जनम लियो कृष्ण कन्हाई | Sohar Geet Lyrics

Shri Gopal Chalisa Lyrics – गोपाल चालीसा लिरिक्स
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

गोकुल में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

कृष्ण कन्हाई, कृष्ण कन्हाई,
कृष्ण कन्हाई, कृष्ण कन्हाई |

ब्रज में खुशिया छाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

गोपी ग्वाले दौड़े आये,
नंदबाबा को खबर सुनाये,

नंदबाबा ने खोले खजाने,
दोनों हाथ से लगे लुटाने,
हीरे मोती लगे लुटाने,

सब मिल देवे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ए री सखी सब मंगल गावो,
कान्हा को काला टीका लगावो |
नजर न लागे मेरे ललना को,
मात यशोदा झुलाये पलना को ||

बांटे खूब मिठाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ढोलक ढोल मंजीरे बाजे,
गोपी ग्वाल सब मिलजुल नाचे,
नाचे मोर पपीहा बोले,
बृज वासी मस्ती में डोले,

ब्रज में धूम मचाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में खुशिया छाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||

ब्रज में बाजे बधाई,
जनम लियो कृष्ण कन्हाई ||


12. नन्द लाला प्रगट भये आज

Top 25 Sohar Geet Lyrics सोहर गीत लिरिक्स (सोहर व बधाई गीत)
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे,
लडुआ बटे री पेड़ा बटे री,
नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे,
लडुआ बटे री पेड़ा बटे री,
नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

केसर कस्तूरी की भर दो तलैया,
केसर कस्तूरी की भर दो तलैया,
भर दो तलैया और बांटो मिठैया,
और मोहरों की कर दो बरसात,
बिरज में लडुआ बाटे ||

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

सौ मन दूध की खीर बनाओ,
सौ मन दूध की खीर बनाओ,
मेवा केसर खूब मिलावो,
साधू ब्राह्मण जिमवो हजार,
बिरज में लडुआ बाटे ||

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

भर-भर थाली सखियाँ लाई,
भर-भर थाली सखियाँ लाई,
यशोदा जी को देन बधाई,
होवे लाला की जय जयकारा,
बिरज में लडुआ बाटे ||

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे,
लडुआ बटे री पेड़ा बटे री,
नन्द लाला प्रगट भये आज,
बिरज में लडुआ बाटे ||

 


13. रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई | सोहर गीत लिरिक्स

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई ||

इ तो रुपईया मेरे ससुर की कमाई,
ससुर की कमाई, हो, ससुर की कमाई,
इ तो रुपईया मेरे ससुर की कमाई,
अठन्नी लैलो ननदी लाल की बधाई ||

रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई ||

रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई ||

इ तो अठन्नी मेरे जेठ की कमाई,
जेठ की कमाई, हो, जेठ की कमाई,
इ तो अठन्नी मेरे जेठ की कमाई,
चवन्नी लैलो ननदी लाल की बधाई ||

रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई ||

ये चवन्नी मेरे राजा की कमाई,
राजा की कमाई, हो, राजा की कमाई,
ठेंगा लैलो ननदी लाल की बधाई ||
ये चवन्नी मेरे राजा की कमाई,

रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई,
रुपईया मागें ननदी लाल की बधाई ||


14. क्या किए गोरी गगरिया के मोती – Sohar Geet Lyrics

क्या किए गोरी गगरिया के मोती
क्या किए गोरी गगरिया के मोती |

क्या किए गोरी गगरिया के मोती
क्या किए गोरी गगरिया के मोती |
एक शेर मोती मैंने सासू को दीन्हें
लालन के चरुआ चढाई, गगरिया के मोती||

क्या किए गोरी गगरिया के मोती
क्या किए गोरी गगरिया के मोती |
एक शेर मोती मैंने जिठनी को दीन्हें
लालन की पिपरी पिसाई, गगरिया के मोती ||

क्या किए गोरी गगरिया के मोती
क्या किए गोरी गगरिया के मोती |
एक शेर मोती मैंने ननदी को दीन्हें
लालन की छठी लिखाई, गगरिया के मोती

क्या किए गोरी गगरिया के मोती-२
एक शेर मोती मैंने देवर को दीन्हें
लालन की वंशी बजाई, गगरिया के मोती ||


15. बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, Sohar Geet Lyrics

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

कौन लुटावे अन्न धन सोना,
कौन लुटावे अन्न धन सोना,
कौन लुटावे वस्त्र भैया ||

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

बाबा लुटावे अन्न धन सोना,
बाबा लुटावे अन्न धन सोना,
मैया लुटावे वस्त्र भैया ||

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

आँगन में सखी नाचे गांवे,
द्वारे बजे सहनैया,
चलो सखी नयन सफल करी आवें,
प्रगटे कुंवर कन्हैया |

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

नन्द को लाल सखा ग्वालन को,
बलदाऊ को भैया,
दही हरदी की कीच मची है,
बाबा के आन्गनैया ||

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

चढ़े विमान सुमन सुर बरसे,
देत हैं ननद दुहैया,
देत आशीष गोप गोपी जन,
चिरजीवी दोउ भैया ||

बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

 


16. बधइया बाजे आंगने में, Sohar Geet Lyrics

अलबम:- सोहर लोकगीत

गीत:- बधइया बाजे आंगने में लिरिक्स (Best Sohar Geet Lyrics)

बधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे
राम लखन शत्रुहन भरत जी झूले कंचन पालने में .
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

राजा दसरथ जी रतन लुटावै,
राजा दसरथ जी रतन लुटावै,
लाजे ना कोउ माँगने में .
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

प्रेम मुदित मन तीनों रानी,
प्रेम मुदित मन तीनों रानी,
शगुन मनावे मन ही मन में
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

राम जनम को कौतुक देखत,
राम जनम को कौतुक देखत,
बीती रजनी जागने में
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे
राम लखन शत्रुहन भरत जी झूलें कंचन पालने में .
बधैया बाजे आंगने में बधैया बाजे

राजा दसरथ रतन लुटावै,
राजा दसरथ रतन लुटावै,
लाजे ना कोउ माँगने में .
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

प्रेम मुदित मन तीनों रानी,
प्रेम मुदित मन तीनों रानी,
शगुन मनावे मन ही मन में
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

राम जनम को कौतुक देखत,
राम जनम को कौतुक देखत,
बीती रजनी जागने में
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे

बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे
राम लखन शत्रुहन भरत जी झूले कंचन पालने में .
बाधइया बाजे आंगने में बाधइया बाजे


17. माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी | सोहर गीत लिरिक्स

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||

प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी सासू के अरमान पूरे हुए, और
चरुवे की घड़ी में लालन हुए
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी जिठनी के अरमान पूरे हुए, और
पिपरी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी जिठनी को हरवा चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी ननदी के अरमान पूरे हुए, और
छठी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी ननदी को झाला चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरे देवर के अरमान पूरे हुए, और
वंशी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारे देवर को घड़ियाँ चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी
माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी ||
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी सखियों के अरमान पूरे हुए, और
मंगल की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी सखियों को लड्डू चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली


18. लल्ला जन्म सुनी आई – Sohar Geet Lyrics

Shri Gopal Chalisa Lyrics – गोपाल चालीसा लिरिक्स
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

इस Article में आपको Hindi Sohar Geet Lyrics , लल्ला जन्म सुनी आई सोहर गीत लिरिक्स दिया जा रहा है  –

यह सोहर श्री कृष्ण/राम जन्म के समय का बड़ा प्यारा सोहर गीत लिरिक्स दिया गया है |

लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी |
कान्हा की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ||

लल्ला जनम सुन आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ।

देदो बधाई मैय्या देदो बधायी,
लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैया देदो बधायी ।

टीका भी लूँगी मैय्या,
बिंदियां भी लूँगी |
रेशम की लूँगी रजायी,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ।

साड़ी भी लूँगी मैय्या,
लहँगा भी लूँगी |
धोती भी लूँगी मैय्या,
कुर्ता भी लूँगी |
पगड़ी की होगी चढ़ाई,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ।

हरवा भी लूँगी मैया,
चूड़ी भी लूँगी |
कंगना पे होगी चढ़ायी,
यशोदा मैय्या देदो बधाई।

चन्द्र सखी भज,
बाल कृष्ण छवि |
नित नित जाऊँ बलिहारी,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ।

लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी |
कान्हा की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ||

लल्ला जनम सुन आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ।

देदो बधाई मैय्या देदो बधायी,
लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैया देदो बधायी ।


19. कृष्ण घर नन्द के जन्मे दुलारा हो तो ऐसा हो

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

यहाँ – कृष्ण घर नन्द के जन्मे दुलारा हो तो ऐसा हो लिरिक्स, Krishna Ghar Nand Ke Janme Lyrics दिया गया है

भजन​​ – कृष्ण घर नन्द के जन्मे दुलारा हो तो ऐसा हो लिरिक्स

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
लोग दर्शन चले आये,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

बकासुर को मसल डाला,
पूतना जान से मारी,
पूतना जान से मारी,
कंस को केश से खिंचा,
खिलाडी हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

कूद पानी के अंदर से,
नाग को नाथ के लाये,
चरण फण फण पे देकर के,
नचारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

तीर जमुना के जाकर के,
बजाई बांसुरी मोहन,
चली घर छोड़ बृजनारी,
बजाना हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

रचाई रास कुंजन में,
मनोहर रूप बनकर के,
देव दर्शन चले आये,
दीदारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

गए जब छोड़ गोकुल को,
नहीं फिर लौट कर आये,
सखी रोती रही बन में,
किनारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

कौरव पांडव रण में,
जीत अर्जुन की करवाये,
बचाई लाज द्रोपती की,
सहारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

पूरी द्वारावती जाकर,
महल सोने के बनवाये,
हजारो रानिया ब्याही,
पसारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

उतारा भार भूमि का,
सिधारे धाम अपने को,
वो ब्रम्हानंद दुनिया से,
नियारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो ||

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
करे सब प्रेम से दर्शन,
सितारा हो तो ऐसा हो ||


20. कर्फ़्यू ऑडर लागा है | सोहर गीत लिरिक्स

 

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
गोरी मानो कहना, हो गोरी मानो कहना,
सासू बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
चरुआ हमीं से चढवा लो, गोरी मानो कहना ||

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
गोरी मानो कहना, हो गोरी मानो कहना,
भाभी बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
पिपरी हमीं से पिसवा लो, गोरी मानो कहना ||

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
गोरी मानो कहना, हो गोरी मानो कहना,
साली बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
छठी हमीं से लिखवा लो, गोरी मानो कहना ||

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना
गोरी मानो कहना, हो गोरी मानो कहना,
साला बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
वंशी हमीं से बजवा लो, गोरी मानो कहना ||


21. जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

यहाँ – जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई लिरिक्स, Janme Hai Krishna Kanhai Lyrics दिया गया है-

भजन – जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई लिरिक्स

जन्मे है कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

यमुना भी धन्य हुई,
छूके चरण को,
लेके वासुदेव चले,
प्यारे ललन को,
वो दिए कान्हा को ब्रज पहुंचाए,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

धन्य हुई ये ब्रजभूमि सारी,
त्रिलोकी नाथ जन्मे कृष्णमुरारी,
ओ सारी नगरी है आज हरषाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

अन्न धन लुटावे बाबा,
पायल और छल्ला,
लड्डूवा बटें और पेड़ा,
बर्फी रसगुल्ला,
मैया तो फूली ना समाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

दाऊ लुटावे सोना,
चांदी और जेवर,
छाया आनंद आज,
खुशियां है घर घर,
वो देख देख हसते है कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||

जन्मे है कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई ||


22.लड्डू गोपाल छोटा सा है लला मेरा

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बांध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनियां बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ,
लेकर हाथो में कड़ताल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||


24. कैसी हठीली है ननदिया

कैसी हठीली है ननदिया कंगने पे मचल गयी
कैसी हठीली है ननदिया कंगने पे मचल गयी ||

यह कंगना मेरे पीहर से आयो
बाबुल ने हीरा मोती जड़ायो
कैसे दे दूं मैं ये कंगना, कंगने पे मचल गयी ||

सैया हमारे लाख समझाए,
ला दूंगा तोहे नया गड़ाए
दे दो मेरी रानी कंगना, कंगने पे मचल गयी ||

कंगना उतार अंगनैया में फेंका
ले जा भैया की प्यारी कंगना,कंगने पर मचल गयी
अब मत अइयो मोरे अंगना,कंगने पे मचल गयी ||

कंगना पहन कर ननदी बोली,
जुग जुग जिए तेरो ललना,कंगने पे मचल गयी
रोज-रोज आउ तेरे अंगना,कंगने पे मचल गयी ||


24. जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो

Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत
Top 25 Sohar Geet Lyrics, सोहर गीत लिरिक्स, सोहर व बधाई गीत

भजन​​ – जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो लिरिक्स

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

मथुरा में कान्हा जन्म लियो है,
गोकुल में नंद घर आनंद भयो है,
विष्णु जी लिये अवतार बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

चंदा सा मुखड़ा घुंघराले बाल हैं ||
होठो पे छाई मीठी मुस्कान है ||
सांवरे सलोने घनश्याम बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

मैया यशोदा बलि बलि जावें ||
नंदबाबा जी खुशियां मनावें ||
पलना में झूले नंदलाल बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||


25. सैया की ऊंची अटरिया | सोहर गीत लिरिक्स

सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी ||

सास कहे बहू झाड़ू कर लो,
पिया कहे मेरी रामकली की कमर लचक गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी ||

सास कहे बहू रोटी कर लो पूरी कर लो
पिया कहे मेरी रामकली की उंगली जल गयी
सास कहे बहू पिक्चर देखो सिनेमा देखो
पिया कहीं मेरी रामकली आवारा हो गयी ||

सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी ||

सास कहे बहू बेटा कर लो बेटी कर लो
पिया कहे मेरी रामकली आफत में पड़ गयी
पिया कहे मेरी रामकली की फिगर बिगड़ गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया मर गयी मर गयी
सास कहे बहू क्रीम लगा लो पाउडर लगा लो ||

पिया कहे मेरी रामकली फैशन में पड़ गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी
सैया की ऊंची अटरिया दैया,
मर गयी मर गयी ||


आशा करता हूं कि 25 बेहतरीन सोहर गीत लिरिक्स, Top 25 Sohar Geet Lyrics अच्छा लगा होगा यदि आपको बेहतरीन सोहर गीत लिरिक्स, Sohar Geet Lyrics अच्छा लगा तो –

“कमेन्ट जरूर करें |”

बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को  जरूर follow करें |


छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com

पवन शास्त्री ( सुर सरिता भजन )

Leave a Comment