इस Artical में आपको Top 100+ Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट, हनुमान जी के भजन कीर्तन लिखित दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि ये सभी Top 100+ Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट, आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
Hanuman Bhajan Lyrics in Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स | हनुमान जी के भजन कीर्तन लिखित
All Topics - विषय सूची
- 1 Hanuman Bhajan Lyrics in Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स | हनुमान जी के भजन कीर्तन लिखित
- 2 झंडा बजरंग बली का | Hanuman Bhajan Lyrics
- 3 खुश होंगे हनुमान लिरिक्स | Hanuman Bhajan Lyrics
- 4 पार न लगोगे श्री राम के बिना | Hanuman Bhajan Lyrics
- 5 हे महावीर करो कल्याण | Hanuman Bhajan Lyrics
- 6 हे दुःख भंजन मारुती नंदन | हनुमान भजन लिरिक्स
- 7 लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा | Hanuman Bhajan Lyrics
- 8 आ लौट के आजा हनुमान | Hanuman Bhajan Lyrics
- 9
- 10 दुनिया में देव हजारों हैं | Hanuman Bhajan Lyrics
- 11 वीर हनुमाना अति बलवाना | Hanuman Bhajan Lyrics
- 12 Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics
- 13 100 हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट | 100 Hanuman Bhajan Lyrics List:
यहाँ नीचे श्री हनुमान जी के सबसे प्यारे व सबसे पोपुलर Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स दिया गया है, हनुमान भजन के पोपुलर लिस्ट इन टॉप 10 हनुमान भजन के बाद आपको नीचे मिल जायेगा |
झंडा बजरंग बली का | Hanuman Bhajan Lyrics
यहाँ हनुमान भजन लिरिक्स,हनुमान जी के भजन कीर्तन दिया गया है-
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का |
बजरंग बली का झंडा,
बजरंग बली का ||
देखो लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
ये सीता का पता लगाए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
ये तो अक्षय को मार गिराए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
ये तो सोने की लंका जलाये रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
देखो लक्ष्मण प्राण बचाए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
सीता से राम को मिलाये रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
सीने को फाड़ दिखाए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है |
ये भक्तो मान बढ़ाये रे,
झंडा बजरंग बली का ||
लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का |
बजरंग बली का झंडा,
बजरंग बली का ||
देखो लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का ||
Jhanda Bajrang Bali Ka Lyrics Video
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
हनुमान जी की मुर्ति व हनुमान जी से संबंधित वस्तुएं स्पेशल डिस्काउंट के साथ कम से कम कीमत में खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें :-
- हनुमान जी की मूर्तियाँ
- हनुमान जी का श्रृंगार सामग्री
- हनुमान जी की लाकेट
- अन्य सभी प्रकार की धार्मिक वस्तुएं
- Devotional Music Box
- Devotional Gift Set
- पूजन सामग्री
खुश होंगे हनुमान लिरिक्स | Hanuman Bhajan Lyrics
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
यहाँ Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स दिया दिया है –
सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
लिखा था राम नाम वो, पथ्थर भी तर गए
किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए
बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
राम नाम की धुन पे नाचे हो कर के मतवाला
बजरंगी सा इस दुनिया में कोई ना देखा भाला
जो भी हनुमत में दर पे आता, उसका संकट ताला
मुख में राम, तन में राम, जापे राम राम की माला
जहाँ राम का कीर्तन वही हनुमान जति हो
गोदी मे गणपति को लें शिव पार्वती हो
सियाराम की कृपा से सौ साल जिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
जिसपे दया श्री राम की, बाका न बाल हो
उसका सहाय ‘लक्खा’ अंजनी का लाल हो
‘राजपाल’ तू हर हाल में जैकार किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja lyrics Video
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
पार न लगोगे श्री राम के बिना | Hanuman Bhajan Lyrics
Top 10 Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics, हनुमान जी के भजन लिरिक्स
यहाँ Ram na milenge hanuman ke bina lyrics In Hindi, Hanuman Bhajan Lyrics दिया गया है –
पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |
राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||
वेदों ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंगबाला |
जीए हनुमान नहीं राम के बिना,
राम भी रहे न हनुमान के बिना ||
पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |
राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||
जग के जो पालनहारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है |
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रस्ता न मिलेगा हनुमान के बिना ||
पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |
राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||
जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम |
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ न मिलेगा गुणगान के बिना ||
पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |
राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||
Ram na milenge hanuman ke bina lyrics विडियो
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
हे महावीर करो कल्याण | Hanuman Bhajan Lyrics
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
यहाँ Hey Mahaveer Karo Kalyan Lyrics. हनुमान भजन लिरिक्स दिया गया है –
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
हे जगवंदन केसरी नंदन
हे जगवंदन केसरी नंदन
कष्ट हरो हे कृपा निधान
कष्ट हरो हे कृपा निधान
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
दुर्गम काज बनावन हारे
दुर्गम काज बनावन हारे
मंगलमय दीजो वरदान
मंगलमय दीजो वरदान
मंगल मुरती राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
राम लखन सीता मन बसिया
राम लखन सीता मन बसिया
शरण पड़े का कीजै ध्यान
शरण पड़े का कीजै ध्यान
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
करो कल्याण, करो कल्याण
Hey Mahaveer Karo Kalyan Lyrics विडियो
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
हे दुःख भंजन मारुती नंदन | हनुमान भजन लिरिक्स
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
यहाँ Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics, Hanuman Bhajan Lyrics दिया गया है –
हे दुःख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार |
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार ||
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता |
दुखियो के तुम भाग्य विधाता,
दुखियो के तुम भाग्य विधाता ||
सियाराम के काज संवारे,
सियाराम के काज संवारे |
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार ||
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी |
तुम पर रीझे अवध बिहारी,
तुम पर रीझे अवध बिहारी ||
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे |
कर दुखो से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार ||
जपु निरन्तर नाम तुम्हारा,
जपु निरन्तर नाम तुम्हारा |
अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा,
अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा ||
राम भक्त मोहे शरण में लीजे,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे |
भव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार ||
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार ||
हे दुःख भंजन मारुती नंदन विडियो
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा | Hanuman Bhajan Lyrics
Leke Sanjivani Sankat Ko Mitane Aaja Lyrics, Hanuman Bhajan Lyrics और इसका हिंदी में नोटेशन भी दिया जा रहा है | Hanuman Bhajan Lyrics, लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा लिरिक्स बहुत ही प्यारा भजन है | लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा लिरिक्स |
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
यहाँ Leke Sanjivani Sankat Ko Mitane Aaja Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स दिया गया है –
तर्ज – प्यार झूठा सही दुनिया को |
लेके संजीवनी संकट को,
मिटाने आजा |
वीर बजरंगी लखन भैया,
को बचाने आजा |
मेरे बजरंगी लखन भैया,
को बचाने आजा ||
देर हो जाएगी तो,
प्राण निकल जाएँगे |
माँ सुमित्रा को
भला कौन मुँह दिखाएँगे ||
सब कहेंगे की यहाँ,
राम ने नादानी की |
अपनी पत्नी के लिए,
भाई की क़ुर्बानी दी ||
अपने इस राम को,
अपयश से बचाने आजा |
वीर बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा |
मेरे बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा ||
दुख में नल नील,
जामवंत और सुग्रीव यहाँ |
मेरे हनुमंत तुमने,
कर दी इतनी देर कहाँ ||
पुरे ब्रह्मांड में ना ऐसा,
कोई शोक हुआ |
की जिसकी आह से,
आहत ये तीनो लोक हुआ ||
गीत अब अनुज का,
देवेंद्र सुनाने आजा |
वीर बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा |
मेरे बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा ||
लेके संजीवनी संकट को,
मिटाने आजा |
वीर बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा |
मेरे बजरंगी लखन भैया को,
बचाने आजा ||
Leke Sanjivani Sankat Ko Mitane Aaja विडियो
Top 10 Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics, हनुमान जी के भजन लिरिक्स
आ लौट के आजा हनुमान | Hanuman Bhajan Lyrics
यहाँ आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स, Hanuman Bhajan Lyrics दिया गया है –
तर्ज – आ लौट के आजा मेरे मीत।
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
लक्ष्मण के बचा ले प्राण,
लक्ष्मण के बचा ले प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।
गए पवन सूत लाने संजीवन
अब तक क्यों नही आये
सेनापति सुग्रीव पुकारे
नर बानर घबराये
सब लोग भये सुनसान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
कभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
हाये लखन अपनी माता का बेटा है इकलौता
यु रुदन करत है महान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
बीती सारी रेन के अब तो,
क्षण भर भी ना बाकी,
देखत देखत राह तुम्हारी,
बैरन अँखियाँ थाकि,
सूर्योदय लेगा जान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।
पहली किरण उगने ना पाई,
ले आए संजीवन,
मूर्छा दूर करी लक्ष्मण की,
तन कर दीन्हा कंचन,
बजरंग तू ही बलवान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
लक्ष्मण के बचा ले प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।
AA Laut ke Aaja Hanuman Video
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
दुनिया में देव हजारों हैं | Hanuman Bhajan Lyrics
यहाँ दुनिया में देव हजारों हैं लिरिक्स, Hanuman Bhajan Lyrics दिया गया है –
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना,
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
वीर हनुमाना अति बलवाना | Hanuman Bhajan Lyrics
Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट
Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics
यहाँ वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स, Hanuman Bhajan Lyrics दिया गया है –
Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics Video
100 हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट | 100 Hanuman Bhajan Lyrics List:
- पार न लगोगे श्री राम के बिना
- हनुमान बजरंग बाण – जय हनुमंत संत हितकारी
- खुश होंगे हनुमान राम नाम लिये जा
- हनुमान अमृतवाणी भजन लिरिक्स
- लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का
- बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी
- महादेव शिव की है दोनो संतान
- वीर हनुमाना वीर बजरंगा
- मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डाल दई
- हनुमान की पूजा से सब काम होता है
- कुछ याद करो अपना पवनसुत
- लाल लंगोटो हाथ में सोटो
- बूटी ला दे रे बालाजी
- तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा मतवाला
- संकट मोचन हनुमान अष्टक
- देर ना हो जाये हनुमान भजन
- नाम लेगा जो बजरंगबली का
- एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा
- ढोल नगाड़ा बाजे लिरिक्स हनुमान भजन
- काहे गरजे गरज डरावे लिरिक्स हनुमान भजन
- मन की गति पछाड़ चले बजरंगबली
- अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो
- हनुमान बाहुक
- बाला हम सब उतारे तेरी आरती
- आरती पवन दुलारे की भक्त भय तारणहारे की
- बानर बांको रे लंका नगरी में
- झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना
- राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना
- मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी
- बजरंग बाला ने पवन के लाला ने
- हनुमान भरोसा तेरा है
- राम जी से राम राम कहियो
- आसरो बालाजी म्हने थारो
- अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला
- छोटे से टूटे से इस घर में आये है बालाजी
- कर ना सके जो कोई भी करके दिखा दिया
- मंगल मूरति मारुती नंदन जय जय जय बजरंगबली
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
- आज मंगलवार है महावीर का वार है
- जय हो पवनकुमार तोरी शक्ति है अपार
- अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना
- हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा
- छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पाँव
- अंजनी का लाला गुण थारा गावा जी
- राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते
- हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में
- सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा
- हे सालासर हनुमान संसार ने माना है
- ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा
- अंजनी के लाला सुनो दिन दयाला
- म्हारा बालाजी सालासर वाला
- करने वंदन चरणों में बजरंगी
- करो रे मिलकर वंदना महावीर हनुमान की
- कामना ह्रदय की सुना के देख ले
- अनोखी थारी झांकी
- बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है
- आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण
- मेरी सुनलो मारुति नंदन
- चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय
- एक दिन बोले प्रभु हनुमत से
- बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे
- आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा
- राम पे जब जब विपदा आई
- ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला
- हनुमान मंत्रष्टोत्तर शतनामावली
- श्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे
- ओ सुन अंजनी के लाला
- सब मंगलमय कर देते हैं
- कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान
- बाला सा थाने कोण सजाया जी
- हे मनवा रे मनवा जीवन है संग्राम
- ना स्वर है ना सरगम है हनुमान भजन
- अंजनी माँ थारो लाल कठे
- दया भक्तो पे करदो हनुमान जी
- लाल लंगोटे वाला मेरा यार है
- ओ मेरे बाबा बजरंगी
- जय कपि बलवंता प्रभु जय कपि बलवंता आरती
- असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो
- थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे
- आओ हनुमान जी मेरे घर
- अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा
- बिना लक्ष्मण के है जग सूना सूना
- ओ लाल लंगोटे वाले प्रभु तेरे रूप निराले
- नाचे ठुमक ठुमक हनुमान
- म्हारो बेड़ो पार लगा दीजो सालासर महाराज
- अब दया करो बजरंगबली
- वीरों में महावीर तुम्ही हो
- हनुमान जब चले
- बलियो के बलि हो बजरंगबली
- घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मर घम्मर घोटो
- उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े
- बता दो हनुमान कैसे लंका जली
- नाचे वीर हनुमान माँ के मंदिर में
- लाल लंगोटो बाला हाथ में घोटो
- आज हनुमान जयंती है
- चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में
- जय जय जय हनुमान गोसाई
- हरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना
- हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे
और भी 1000+ Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics पाने के लिए नीचे क्लिक करें –
आशा करता हूँ की यह Top 100+ Popular Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह Top 100+ Popular Hanuman Bhajan Lyrics, हनुमान भजन लिरिक्स लिस्ट भजन पसंद आया हो तो –
बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को जरूर follow करें |
छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com
Bohot hi aacha bhajna ka collection hai…Jai Shree Ram.. Jai Hanuman
Dhanyawaad