इस Artical में आपको बहुत ही प्रिय व सुपरहिट Durga Mata Bhajan Lyrics, Top 10 Mata Ji Ke bhajan lyrics, दुर्गा माँ भजन लिरिक्स दिया जा रहा है |
Top 10 Mata Ji Ke bhajan lyrics | दुर्गा माँ भजन लिरिक्स
- दुर्गा भवानी आई रे लिरिक्स
- माँ की हर बात निराली है
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- वो है कितनी दीनदयाल सखी री
- माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे लिरिक्स
- लाल लाल चुनरी सितारों वाली
- फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स
- मेरी अंखियो के सामने ही रहना
- दुर्गा है मेरी माँ अंम्बे है मेरी माँ
- माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
यहाँ नीचे दुर्गा माँ के सबसे प्यारे व सबसे पोपुलर Top 10 Durga Mata Bhajan Lyrics दिया गया है –
दुर्गा भवानी आई रे | Mata Ji Ke Bhajan Lyrics
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा
आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार
खुशिया हजारो लाई रे देवी दुर्गा ||
तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा,
पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला,
रूप अनोखा पाई रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
देवो के दुखो को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे,
तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
जो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया,
पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
तुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की,
दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा ||
अन्य भजन –
दुर्गा जी की मुर्ति व दुर्गा जी से संबंधित वस्तुएं स्पेशल डिस्काउंट के साथ कम से कम कीमत में खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें :-
Wo Hai Kitni Deen Dayal | Mata Ji Ke Bhajan Lyrics
गायक- लखबीर सिंह (लक्खा)
भजन- वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ
“कोई कमी नही है, दर मैया के जाके देख,
देगी तुझे दरशन मैया, तू सर को झुका के देख,
अगर आजमाना है, तो अजमा के देख,
पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख ||”
वो है जग से बे-मिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ
तुझे क्या बतलाऊ ||
जो सच्चे दिल से,
द्वार मैय्या के जाता है,
वो मुँह माँगा वर,
जग जननी से पाता है ||
फिर रहे ना वो, कंगाल सखी,
हो जाए, मालामाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ ||
माँ पल-पल करती,
अपने भगत की रखवाली,
दुख रोग हरे,
एक पल में माँ शेरोवली ||
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ ||
माँ भर दे खाली गोद,
की आँगन भर देवे,
खुशियो के लगा दे ढेर,
सुहागन कर देवे ||
माँओ को देती लाल सखी,
रहने दे ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ ||
हर कमी करे पूरी,
माँ अपने प्यारो की,
लंबी है कहानी,
मैया के उपकरों की ||
देती है मुसीबत टाल सखी,
कहा जाए ना सारा हाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ ||
वो है जग से बे-मिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ
तुझे क्या बतलाऊ ||
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे | Mata Ji Ke Bhajan Lyrics
“
तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे ||
(चाहे छुट जाये ज़माना,या मालो -जर छूटे,
ये महल और अटारी,या मेरा घर छूटे,
पर कहता है ये लख्खा,ऐ मेरी माता,
सब जगत छूटे,पर तेरा न द्वार छूटे)
तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मैं किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ||
इक आस मुझे तुमसे है मैया,
टूटे कहीं ना विश्वास मेरा मैया |
तेरे सिवा कहाँ झोली फैलाऊँ ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ||
तेरे आगे मैंने दामन पसारा है,
मुझको ए मैया तेरा ही सहारा है ||
कहाँ जाऊँ जहाँ जाके कुछ पाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ||
लख्खा आया मैया बन के सवाली है,
तेरे दर से गया ना कोई खाली है |
केसे गीत मै निराश होके गाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ||
तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मैं किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली लिरिक्स
यहाँ Lal Lal Chunri Sitaro Wali Lyrics In Hindi, लाल लाल चुनरी सितारों वाली लिरिक्स दिया गया है-
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढकर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
रंग चुनरी का शक्ति अपार देता,
पाप मन में बसे इसको मार देता |
जिसने सारी अला बला, भगतो की टाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
इसके कोने में रिद्धि- सिद्धि रहती है,
शुभ और लाभ भक्तो को देती है |
भक्तो के मन को यह चुनरी भाने वाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
माँ के सर पे यह चुनड़ी,
सुहानी लगती,
सारी दुनिया है माँ की, दीवानी लगती |
दुख के बादल दूर यह, भगाने वाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
अपनी चुनरी की छाया में,
बिठा ले श्याम को,
लक्खा जपता रहे, माँ तुम्हारे नाम को |
भक्तो को दे दे माँ, अमृत की प्याली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारो वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स
यहाँ Fursat Mile To Ek Baar Lyrics In Hindi, फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स दिया गया है-
Fursat Mile To Ek Baar Lyrics In Hindi:-
फ़िल्मी तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार
गायक – लखबीर सिंह ( लक्खा )
संगीत –
गीत – फुर्सत मिले तो एक बार
दोहा :-
अगर गुजरे तू राह से मेरी,
कही बाद में फिर जाना |
सबसे पहले इस लक्खा की
कुटिया में माँ आ जाना ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
सब जानती हो क्या चाहता हूँ,
मै कहना सकूंगा |
इतना समझ लो माँ के बिना मैं,
रह ना सकूंगा ||
कबतक करू इन्तजार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
मैंने न देखे जीवन में अपने कभी,
दो पल ख़ुशी के |
दो कट गए है दो ही बचे है दिन,
इस जिंदगी के ||
अब तो दिखा दे दीदार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
नीच अधम पापी बालक ये,
तेरा तुझे कैसे मनाये |
क्या मैं ककरूँ जो ऊँचे पहाड़ों से तू,
दौड़ी चली आये ||
हो जाए मेरा भी उद्धार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
बचपन जवानी खेल में खोये,
दिन यूँ ही गुजारे |
सर पे बुढ़ापा आया जो माता लक्खा,
तुझको पुकारे ||
सुनले तू विनती एक बार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ |
फुरसत मिले तो एक बार ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
मेरी अंखियो के सामने ही रहना लिरिक्स
गायक:- लखबीर सिंह ( लक्खा )
संगीत:- सुरेन्द्र कोहली
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के |
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ||
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |
चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ||
तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली |
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया |
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ||
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी |
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ||
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी |
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरी छाया में तेरे चरणो में,
मगन हो बैठु तेरे भक्तो में ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर एक जुबा तेरे ओ मैया गीत गाती है |
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहा सारा तेरे उचे जय करो से |
मस्ती में झूमें तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घूमे ||
ऐसी मस्ती भी भला क्या कही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
ओ मेरी शेरो वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
हर दिल की पूरी है माता मेरी अच्छी है |
सुख दुःख बताती है अपना बनती है,
मुश्किल में हो बच्चे तो माँ ही काम आती है ||
रक्षा करती है अपने भक्तों की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की |
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
रोता हुआ आये जो हसता हुआ जाता है,
मन की मुरादों को वो पता हुआ जाता है |
किस्मत के मारो को रोगी बीमारो को,
कर दे भला चंगा अपने दुलारो को ||
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ को छूने से |
फिर तो माँ ऐसी क्या कहीं मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हंसी मिलती है ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है ||
अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती
अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती।।
अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती।।
द्वारे पे आए माँ हमको निहारो,
सोई हुई तक़दीर संवारो,
द्वारे पे आए माँ हमको निहारो,
सोई हुई तक़दीर संवारो,
अगर माँ की ज्योति जलाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
अगर मां ने ममता।।
हमें क्या पड़ी है हम तुम्हे मनाए,
हमारा तो हक़ है की हम रूठ जाए,
हमें क्या पड़ी है हम तुम्हे मनाए,
हमारा तो हक़ है की हम रूठ जाए,
अगर माँ मनाने तू आई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
अगर मां ने ममता।।
फटकार देना माँ दुत्कार देना,
मगर भोली माँ लाल को प्यार देना,
फटकार देना माँ दुत्कार देना,
मगर भोली माँ लाल को प्यार देना,
अगर माँ ने बिगड़ी बनाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती,
अगर मां ने ममता।।
अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती।।
अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती,
तो ममतामयी माँ कहाई ना होती।।
आशा करता हूँ की यह Top 10 Mata Ji Ke bhajan lyrics, दुर्गा माँ भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा |
बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को जरूर follow करें |
छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com
पवन शास्त्री ( सुर सरिता भजन )