इस Article में भजन लिरिक्स – Top 10 Bhajan Lyrics, Best Bhajan Lyrics Hindi दिया जा रहा है | हिंदी भजन लिरिक्स, भजन – Top 10 Bhajan Lyrics, Best Bhajan Lyrics Hindi बहुत ही प्यारे – प्यारे एवं पॉपुलर भजन है | भजन लिरिक्स – Top 10 Bhajan Lyrics In Hindi, Best Bhajan Lyrics Hindi
Top 10 Bhajan Lyrics | Best Bhajan Lyrics Hindi
सम्बंधित पोस्ट –
नीचे Top 10 Bhajan Lyrics, Bhajan Lyrics Hindi दिए जा रहे है –
यहाँ No. 1 पर Mera Aapki Kripa Se Lyrics, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स तथा इस भजन का विडियो भी दिया जा रहा है |
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स | Bhajan Lyrics Hindi
Top 10 Bhajan Lyrics, Best Bhajan Lyrics Hindi
यहाँ Mera Aapki Kripa Se Lyrics In Hindi दिया गया है –
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है |
हैरान है ज़माना,
मंजिल भी मिल रही है ||
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है |
किसी और चीज की,
अब दरकार ही नहीं है ||
तेरे साथ से गुलाम,
अब गुलफाम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मैं तो नहीं हूँ काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं |
टूटी हुयी वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं ||
तेरी प्रेरणा से ही सब,
यह कमाल हो रहा हैं |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मुझे हर कदम कदम पर,
तूने दिया सहारा |
मेरी ज़िन्दगी बदल दी,
तूने करके एक इशारा ||
एहसान पे तेरा ये,
एहसान हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तूफान आंधियों में,
तूने है मुझको थामा |
तुम कृष्ण बन के आए,
मैं जब बना सुदामा ||
तेरे करम से अब ये,
सरे आम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया,
मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से… ||
इसे भी पढ़ें:-
Mera Aapki Kripa Se Video Song
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स Damaru Wale Baba Tumko Aana Hoga Lyrics और इसका हिंदी में नोटेशन भी है |
डमरु-वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ||
डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा |
माँ गौरा संग गणपति-जी को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा ||
सावन के महीने में हम कावड लेके आएंगे,
पावन गंगा जल से बाबा तुम को नहलाएंगे |
कावड़ियों को पार लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ||
भांग धरता दूध बाबा तुम पे चढ़ायेगे,
केसरियां चन्दन से बाबा तिलक लगाएंगे |
भक्तो का कष्ट मिटाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ||
तू तो भोले दानी बाबा जग से निराला है,
हाथो में तिरशूल गले सर्पो की माला है |
नंदियां पे चढ़ कर आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ||
बेलपत्र दूध बाबा आपको चढाएगे,
केसरियां चंदन तिलक माथे पे लगायेगे |
भक्तो को दरश दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ||
Top 10 Bhajan Lyrics, Bhajan Lyrics Hindi
Damaru Wale Baba Tumko Aana Hoga Lyrics Video
Top 10 Bhajan Lyrics
फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
इस Article में durga maa का बहुत ही प्यारा सा भजन लखबीर सिंह (लक्खा) के द्वारा गाया गया No.1 Popular Mata Ji Ke Bhajan – Fursat Mile To Ek Baar Lyrics, फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स दिया जा रहा है |
Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ Fursat Mile To Ek Baar Lyrics In Hindi, फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स दिया गया है-
फ़िल्मी तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार
गायक – लखबीर सिंह ( लक्खा )
संगीत –
गीत – फुर्सत मिले तो एक बार
दोहा :-
अगर गुजरे तू राह से मेरी,
कही बाद में फिर जाना |
सबसे पहले इस लक्खा की
कुटिया में माँ आ जाना ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
सब जानती हो क्या चाहता हूँ,
मै कहना सकूंगा |
इतना समझ लो माँ के बिना मैं,
रह ना सकूंगा ||
कबतक करू इन्तजार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
मैंने न देखे जीवन में अपने कभी,
दो पल ख़ुशी के |
दो कट गए है दो ही बचे है दिन,
इस जिंदगी के ||
अब तो दिखा दे दीदार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
नीच अधम पापी बालक ये,
तेरा तुझे कैसे मनाये |
क्या मैं ककरूँ जो ऊँचे पहाड़ों से तू,
दौड़ी चली आये ||
हो जाए मेरा भी उद्धार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
बचपन जवानी खेल में खोये,
दिन यूँ ही गुजारे |
सर पे बुढ़ापा आया जो माता लक्खा,
तुझको पुकारे ||
सुनले तू विनती एक बार,
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ |
फुरसत मिले तो एक बार ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
फुर्सत मिले तो एक बार माँ ||
आजा नैन निहारे तेरी राह माँ,
फुरसत मिले तो एक बार ||
अंखियो के सामने ही रहना लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ शिव विवाह का यह Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna O Sherawali Jagdambe Lyrics, मेरी अंखियो के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे लिरिक्स दिया जा रहा है|
यहाँ Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics In Hindi, मेरी अंखियो के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे लिरिक्स दिया गया है –
Top 10 Bhajan Lyrics
गीत:- मेरी अंखियो के सामने ही रहना लिरिक्स, Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics In Hindi
गायक:- लखबीर सिंह ( लक्खा )
संगीत:- सुरेन्द्र कोहली
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के |
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ||
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |
चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ||
तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली |
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया |
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ||
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी |
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ||
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी |
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Video Song
Top 10 Bhajan Lyrics
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ Man Mera Mandir Lyrics, मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स दिया जा रहा है || मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स || यहाँ Man Mera Mandir Lyrics In Hindi दिया गया है –
दोहा :-
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन,
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है,
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है ||
ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो ||
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सम्मुख आई |
राम उनको माता कहकर,
शिव शंकर की महिमा गाई ||
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है |
तेरे भक्तों की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है ||
तुझको सब देवोँ ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पुजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो ||
Man Mera Mandir Video Song
Top 10 Bhajan Lyrics
मेरा दिल तुझपे कुर्बां लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
Mera Dil Tujhpe Kurbaan Muraliya Wale Re Lyrics, मेरा दिल तुझपे कुर्बां लिरिक्सदिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि Mera Dil Tujhpe Kurbaan Muraliya Wale Re Lyrics, मेरा दिल तुझपे कुर्बां लिरिक्स आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
गायक:- मनोज कुमार ( ग्वालियर )
Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ Mera Dil Tujhpe Kurbaan Muraliya Wale Re Lyrics In Hindi दिया गया है –
दोहा:-
अश्क आखों में हैं वो भी पी रहा हूँ,
और जुदाई का जहर पीकर भी जी रहा हूँ ||
स्थाई:-
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे |
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे ||
मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ
दोहा:-
मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ,
दीदार के काबिल तो कहाँ मेरी नजर है |
दीदार के काबिल तो कहाँ मेरी नजर है
ये तेरी खिनायत है की रुख तेरा इधर है ||
मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ,
दीवाना तेरा, तेरा प्यार चाहूँ |
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया, मुरलिया वाले रे ||
हाय कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
कुर्बां कुर्बां कुर्बां कुर्बां
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे ||
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी
दोहा:-
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी,
तेरी सूरत से किसी की भी नहीं मिलती सूरत,
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते |
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी
दोहा:-
सबनम से क्या फूल खिले,
जब तक बरसात न हो |
तेरी तस्वीर से क्या दिल भरे,
जब तक मुलाकात न हो ||
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी,
तब से बदल गयी है तकदीर मेरी |
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरा दिल बाग़ बाग़, मुरलिया वाले रे ||
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे ||
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना
दोहा:-
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना,
ज़माने की तबियत है जहरीली नागिन सी,
मैं दूध पिलाता हूँ फिर भी मुझे ही डसती है ||
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना,
पागल हुआ एक तेरा दीवाना |
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
अबतो तू ही मेरी जां मुरालिया वाले रे ||
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे |
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे ||
Mera Dil Tujhpe Kurbaan Muraliya Wale Re Video Song
Top 10 Bhajan Lyrics
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स | Top 10 Bhajan Lyrics
Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics, काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स का हिंदी और English Lyrics भी दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics, काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
Top 10 Bhajan Lyrics
यहाँ Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics In Hindi दिया गया है –
काली कमली वाला मेरा यार है,
काली कमली वाला मेरा यार है |
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना |
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे |
हाथ तेरे अब इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा |
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है |
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ||
Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Video Song
बनोगे राधा तो ये जानोगे लिरिक्स
आशा करता हूँ की यह भजन लिरिक्स – Top 10 Bhajan Lyrics, Best Bhajan Lyrics जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह भजन लिरिक्स – Top 10 Bhajan Lyrics, Best Bhajan Lyrics पसंद आया हो तो –
“कमेन्ट करें”
बॉलीवुड सोंग नोटेशन, सुपरहिट भजनों नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु से जुडी जानकारी पाने के लिए follow बटन पर क्लिक करके “www.sursaritatechknow.com” को जरूर follow करें |
छोटे रसोई उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे मिक्सर ब्लेंडर, कूकर, ओवन, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टेलीविजन आदि सटीक तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उचित कीमत आदि जानने के लिए क्लिक करें – TrustWelly.com पवन शास्त्री ( सुर सरिता भजन )