Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स और इसका हिंदी में नोटेशन भी दिया जा रहा है | Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स बहुत ही प्यारा भजन है |
Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स
All Topics - विषय सूची
यहाँ Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स दिया गया है –
फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी |
और साथ सज रही है,
वृषभानु की दुलारी ||
टेढ़ा सा मुकुट सर पर,
रखा है किस अदा से |
करुणा बरस रही है,
करुणा भरी निगाह से ||
बिन मोल बिक गयी हूँ,
जब से छबि निहारी |
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ||
बहियाँ गले में डाले,
जब दोनों मुस्कुराते |
सब को ही प्यारे लगते,
सब के ही मन को भाते ||
इन दोनों पे मैं सदके,
इन दोनों पे मैं वारी |
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ||
श्रृंगार तेरा प्यारे,
शोभा कहूँ क्या उसकी |
श्रृंगार तेरा प्यारे,
शोभा कहूँ क्या उसकी ||
इत पे गुलाबी पटका,
उत पे गुलाबी साड़ी |
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ||
नीलम से सोहे मोहन,
स्वर्णिम सी सोहे राधा |
नीलम से सोहे मोहन,
स्वर्णिम सी सोहे राधा ||
इत नन्द का है छोरा,
उत भानु की दुलारी |
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ||
चुन चुन के कलिया जिसने,
बंगला तेरा बनाया | Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics
इसे भी पढ़ें:-
- Bhajman Ram Charan Sukhdai Lyrics With Sargam Notes
- Parda Humse Karte Ho Kyun Bihari Ji Lyrics With Sargam Notes
दिव्य आभूषणों से,
जिसने तुझे सजाया ||
उन हाथों पे मैं सदके,
उन हाथों पे मैं वारी |
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ||
फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी |
और साथ सज रही है,
वृषभानु की दुलारी || Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics
अन्य भजन जो आपको जरूर पसंद आयेंगे-
- 501+ Popular Bhajans Lyrics – हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 251 Best Bhajan Lyrics | हिंदी भजन लिरिक्स
- 20+ Best Bhajan Lyrics | हिंदी भजन लिरिक्स | Bhajan With Lyrics
Phoolon Mein Saj Rahe Hai Vrindavan Bihari Video
Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स
Phoolon Mein Saj Rahe Hai Notes | फूलों में सज रहे हैं सरगम नोट्स
- इस Phoolon Mein Saj Rahe Hai Sargam Notes में लगाने वाले स्वर इस प्रकार से हैं –
- मध्य सप्तक में सा, रे, ग, म, प, ध और कोमल नि फिर तार सप्तक में सां, रें और ग का प्रयोग किया गया है |
- इस Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics में सभी शुद्ध सार और कोमल नि का प्रयोग किया गया है |
- इस भजन में नि पूर्णतः कोमल है इस लिए कोमल नि के लिए किसी भी चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया है |
यहाँ Phoolon Mein Saj Rahe Hai Sargam Notes दिया गया है –
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
और साथ सज रही है
ग- गरे रेम गरे सा
वृषभानु कीs दुलाsरीs
गगपप धप पसांनिधप
टेढ़ा सा मुकुट सर पर
सांसां नि निनि- सां सांध
रखा है किस अदा सेss
धध ध निनि निध निधप
करुणा बरस रहीs हैs
सांसां निनि- निगंसां सांध
करुणा भरी निगाह सेss
धधध धनि निनिध निधप
बिन मोल बिक गयी हूँ
ग- गरे रेम गरे सा
जब से छबिs निहाsरीs
गग प पधप पसांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
बहियाँ गले में डालेs
सांसां निनि नि सांसांध
जब दोनों मुस्कुरा तेss
ध- धध निनिध निधप
सब को ही प्यारे लगते
सां- सां नि निनि सांसांध
सब के ही मन को भा तेss
ध- ध ध नि नि ध निधप
इन दोनों पेs मैं सदके
गग गरे रेम ग रेसा
इन दोनों पेs मैं वाsरीs
गग पप धप प सांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
श्रृंगार तेरा प्यारेs
सांसांसां निनि सांसांध
शोभा कहूँs क्या उस कीss
धध धधनि नि ध- निधप
श्रृंगार तेरा प्यारेs
सांसांसां निनि गंसांध
शोभा कहूँs क्या उस कीss
धध धधनि नि ध- निधप
इत पेs गुलाबी पटका
ग- गरे रेमग रेसा
उत पे गुलाबी साsड़ीs
गग प पधप सांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
नीलम से सोहे मोहन
सांसां नि निनि सांसांध
स्वर्णिम सी सोहे रा धाss
धधध नि निनि ध निधप
नीलम से सोहे मोहन
सांसां नि निनि गंसांध
स्वर्णिम सी सोहे रा धाss
धधध नि निनि ध निधप
इत नन्द काs है छोरा
ग- गरे रेम ग रेसा
उत भानु कीs दु लाsरीs
गग पप धप प सांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
चुन चुन के कलिया जिसने
सां सां नि निनिनि सांसांध
बंगला तेरा बना याss
धध धनि निध निधप
दिव्य आभूष णों सेs
सांसां निनिनि गं सांध
जिसने तुझे सजा याss
धध- धनि निध निधप
उन हाथों पेs मैं सदके
ग- गरे रेम ग रेसा
उन हाथों पेs मैं वाsरीs
गग पप धप प सांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
फूलों में सज रहे हैं
गग रे रेम गरे सा
श्री वृन्दावन बिहाsरीs
ग गपपधप पसांनिधप
और साथ सज रही है
ग- गरे रेम गरे सा
वृषभानु कीs दुलाsरीs
गगपप धप पसांनिधप
Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स
aasha karata hu ki phoolon maiin saj rahai hai vrindavan bihari lyrichs, phoolon mein saj rahe hain liriks achchha laga hoga agar aapako Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स achchha laga to –
आशा करता हु कि Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स अच्छा लगा होगा अगर आपको Phoolon Mein Saj Rahe Hai Lyrics, फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स अच्छा लगा तो –