घर बैठे बनाये बिजली का बिल | Self generate your electricity bill online
अब आप अपने बिजली का बिल अपने मोबाइल फोन या अपने लैपटॉप से घर बैठे online बना सकते हैं |
अब आप घर बैठे बना सकते है अपने बिजली का बिल अपने मोबाइल फोन या अपने लैपटॉप से बिना किसी झंझट, लाइन की भीड़ भाड़ से दूर खुद से बिलकुल आसान से तरीके से, online और कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट |
“Self generate your electricity bill online कैसे बनाये पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हम यहाँ देखेंगे |” तो अब भीड़ में घंटो लाइन लगाने की जरूरत नही आप अपने घर से ही अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल को जनरेट कर सकते हैं | बहुत ही आसन सा प्रोसेस है, और मैं यहाँ पर आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे मिनटों में तैयार कर सकते हैं अपना बिजली का बिल online .. अगर आपको जानकारी अच्छी लगे और आपका बिजली का बिल मिनटों में तैयार हो जाए तो कमेन्ट करके जरूर बताएं |
Self generate your electricity bill online –
स्टेप १ – Self generate your electricity bill online के लिए सबसे पहले आपको – www.uppcl.com पर क्लिक करके uppcl के पेज को ओपन कर लेना है जहा पर यदि आप पहली बार आये हैं या फिर अभी तक आपने uppcl के वेबसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन करना होगा | इस पेज पर आपके लिए दो आप्शन होंगे |(Self generate your electricity bill online)
स्टेप 2 – इसमें से आपको दुसरे आप्शन Registrater वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर दूसरा पेज ओपन हो जायेगा |
स्टेप 3 – इसमें पहले आप्शन में अपना अकाउंट नंबर देना होगा जो आपके पहले बिल में मिल जायेगा वह से आप इसमें अकाउंट नंबर दे सकते हैं | और दुसरे आप्शन में आपको अपने किसी भी करंट बिल का बिल नंबर देना होगा ये भी आपके बिल में मिल जायेगा | दोनों आप्शन भरना जरूरी है और दोनों आप्शन भरने के लिए आपके पास पहले का बिजली का बिल होना जरूरी है उसी में आपको अपना अकाउंट नंबर और बिल नम्बर दोनों मिलेंगे | इन दोनों आप्शन को भरने के बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है | और फिर एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना ईमेल id देकर अपना पासवर्ड बनाना होगा और submit के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया |
आपको एक ईमेल वेरीफाई का मेल आएगा तो आप अपने ईमेल में जाकर ईमेल में दिए गए link से uppcl में लॉग इन करें लॉग इन करने के लिए फिर आपको पुनः इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा और इस बार हमें Login वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
स्टेप 4 – और फिर जो दूसरा पेज ओपन होगा वहाँ हमें uppcl में लॉग इन के लिए फिर से अपना अकाउंट नम्बर देना होगा जो रजिस्ट्रेशन के समय हमने दिया था दरअसल यह आपका बिजली का कन्ज्युमिंग नम्बर होता है और जो पासवर्ड आपने क्रिएट किया था उसे देकर कैप्चा भरने के बाद loginपर क्लिक करते ही आप इस वेबसाइट में लॉग इन कर लेंगे |
अब आपको होम पेज के Bill information के मेनू के अन्दर सुब मेनू Self Bill Genration का आप्शन मिलेगा जहाँ पर क्लिक करके आप एक न्यू पेज पर पहुँच जायेंगे |
Self generate your electricity bill online –
यहाँ पर आपको मीटर रीडिंग और डिमांड reading भरना होगा|
Electricity bill online बनाते समय Meter Reading और Demand Reading-
इसमें आपको Meter Reading भरना होगा और दुसरे में Demand Reading भरना होगा तीसरे में कमेन्ट लिखना होता है जिसे आप चाहे तो खाली छोड़ सकते हैं | और फिर सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको थैंक यू का पेज ओपन हो जायेगा जहा आपको एक मैसेज दिखाई देगा की आपका बिल 24 से 48 घंटे के अन्दर क्रिएट हो कर आपको ईमेल अथवा मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा | अब अहम् प्रश्न यह की हम अपने meter से meter reading और demand reading कैसे ले और कैसे जाने तो नीचे मैंने इमेज दिया हुआ है जिससे आप अंपने मीटर की रीडिंग और demand रीडिंग जान सकते हैं –
Meter reading –
ये पिक्चर आप देख रहे हैं ये आपको meter reading 👆 दरशा रहा है और नीचे की इमेज में आपको पता चल रहा है की 👇 Demand reading ….
Demand reading-
Self generate your electricity bill
Self generate your electricity bill online के लिए-
ये दोनों reading बहुत जरूरी है समझना इसलिए मैंने उदहारण के लिए आपको ये दोनों इमेज दी हैं जिससे आपको मीटर रेडिंग और dimand reading दोनों को पढना और समझना आ जाये | उम्मीद करता हूँ कि अब आप आसानी से घर बैठे बिजली का बिल बना सकते हैं | (Self generate your electricity bill online)
धन्यवाद
-पवन शास्त्री (sursaritatechknow)